लखनऊ: एविएटर गेम के चक्कर में इंटरमीडिएट के छात्र ने की खुदकुशी, क्राइसचर्च में पढ़ता था दानियाल
लखनऊ। चौक के गाजी मंडी बाजाजा मोहल्ले में रहने वाले इंटरमीडिएट के छात्र मो. दानियाल (20) ने फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। परिजन ने बताया कि वह एविएटर गेम खेलता था। मंगलवार सुबह उसने अपने दोस्तों को मैसेज करने के बाद आत्मघाती कदम उठाया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
प्रभारी निरीक्षक नागेश उपाध्याय के मुताबिक, मंगलवार को करीब 10:30 बजे सूचना मिली कि चौके के गाजी मंडी बाजाजा मोहल्ले निवासी छात्र मो. दानियाल ने फंदा लगा कर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस छात्र को फंदे से उतारकर अस्पताल लेकर पहुंची, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इकलौते पुत्र की मौत की जानकारी मिलते ही मां हिना बेहोश होकर गिर पड़ी। उसे भी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
एविएटर गेम की पड़ गई थी लत
मामा शाबाद रिजवी ने बताया कि दानियाल हजरतगंज के क्राइसचर्च स्कूल में इंटरमीडिएट का छात्र था। मंगलवार को उसकी अंग्रेजी विषय की परीक्षा थी। पिता साहिद हुसैन दुबई में नौकरी करते हैं। परिवार में उसके अलावा मां और दो बहने हैं। पिता को भी बेटे की मौत की जानकारी दे दी गई है। दानियाल पढ़ाई में होनहार था। स्कूल से आने के बाद वह मोबाइल पर एविएटर गेम खेलता था। सुबह करीब 8:30 बजे घर की पहली मंजिल पर कमरे में पढ़ने चला गया।दो घंटे बाद मां हिना बेटे को बुलाने पहुंची। तब वह फंदे से लटका मिला। मां की चीख सुनकर पड़ोस के लोग जुट गए। पुलिस को सूचना दी।
प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि शुरुआती पड़ताल में सामने आया कि दानियाल को एविएटर गेम की लत थी। आशंका है कि दानियाल ने भी गेम में रुपये गंवाने के बाद खुदकुशी की रही है। पुलिस दानियाल के मोबाइल को जांच के लिए फोरेंसिक लैब भेजेगी।
यह भी पढ़ें: Bareilly News: शहर में बिजली चोरी पकड़ने के लिए तड़के ताबड़तोड़ छापेमारी
