हल्द्वानी: मलिक का बगीचा हुआ पुराना अब यहां होगा 'पुलिस का ठिकाना' यहीं से होगी देखरेख

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। विगत आठ फरवरी को हल्द्वानी के बनभूलपुरा में हुई हिंसा के मामले में पुलिस की कार्रवाई जारी है। इस बीच पुलिस ने 6 उपद्रवियों को 2 अवैध तमन्चाें, 6 जिन्दा कारतूस और 2 खोखे के साथ गिरफ्तार किया है। इस मामले में पुलिस ने पूर्व में 30 उपद्रवियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से अवैध हथियार व कारतूस बरामद किये हैं। इसी कडी में पुलिस द्वारा बनभूलपुरा में घटित हिंसक घटना में संलिप्त शेष उपद्रवियों में से 06 उपद्रवियों को गिरफ्तार किया गया है।

इधर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा नया पुलिस थाना खोले जाने संबंधी की गयी घोषणा के क्रम में तत्काल अनुपालन करते हुए प्रभावी सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था स्थापित करने के लिये नैनीताल पुलिस द्वारा उक्त अतिक्रमण स्थल पर घोषणा के 24 घण्टे के भीतर ही पुलिस चौकी स्थापित की गयी है।

जिसका उद्घाटन हिंसा के दौरान घायल 2 महिला उपनिरीक्षकों द्वारा किया गया। चौकी में 1 उप निरीक्षक, 4 कान्सटेबलों की तैनाती की गयी है तथा मौके पर पीएसी व पैरामिलेटरी सुरक्षा बल भी तैनात किये गये हैं। साथ ही उक्त स्थल पर थाने के निर्माण हेतु प्रस्ताव शासन में भेजा जा रहा है। भविष्य में सभी राजकीय कार्य उक्त चौकी से ही सम्पादित किये जायेंगे।

संबंधित समाचार