Lakhimpur Kheri News: पैंकीपुर में अराजक तत्वों ने खंडित की भगवान बुद्ध की प्रतिमा, गांव में पीएसी तैनात

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

लखीमपुर-खीरी/पसगवां, अमृत विचार: कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पैंकीपुर में सोमवार की रात आंबेडकर पार्क में रखी भगवान बुद्ध की मूर्ति खंडित कर दी गई। इसी पार्क में रखी संत रविदास की मूर्ति यहां से उठाकर खलिहान में रख दी गई। रैदास और आरख जातियों में विवाद होने पर दोनों पक्ष के लोगों में मारपीट और पत्थरबाजी हुई जिसमें दोनों पक्षों से महिला सहित एक दर्जन से अधिक लोग चोटिल हो गए। इस दौरान मौके पर मौजूद आरक्षी गुलफाम व आरिफ भी पत्थर लगने से घायल हो गए। जहां आरख पक्ष पर बुद्ध की मूर्ति खंडित करने का आरोप है तो रैदास पक्ष पर संत रविदास की मूर्ति हटाने का आरोप है। 

मामला खलिहान की जमीन पर कब्जा करने को लेकर है। सोमवार की रात लगभग आठ बजे अचानक गांव में उस समय हड़कम्प मच गया जब परिषदीय स्कूल के करीब खलिहान की जमीन पर कब्जे के नियत से दो जातियों में पत्थरबाजी होने के साथ ही मारपीट शुरू हो गई। अयोध्याधाम में श्रीराम विग्रह प्राण प्रतिष्ठा के दौरान आरख समाज के लोगों ने इस खलिहान की जमीन पर श्रीराम पताका लगाकर पूजन कार्यक्रम आदि किया था। 

यहां से ध्वजा उतारा नहीं गया। सोमवार की शाम इसी जमीन पर रैदास समाज के लोगों ने संत रविदास की मूर्ति आंबेडकर पार्क से उठाकर खलिहान में रख दी। इसी बीच पता चला कि आंबेडकर पार्क में बुद्ध की प्रतिमा का छत्र प्रतिमा से अलग किया गया है। इसी को लेकर विवाद शुरू हो गया और लाठी.डंडे चलने के साथ ही दोनों पक्षों में पत्थरबाजी होने लगी। 

जिससे दो पुलिसकर्मी आरिफ व गुलफाम सहित आरख पक्ष से शिवम, सियाराम, सुरेश, अमन, रोहित, सोनू, सौरभ, दिनेश, हिमांशी, शगुन देवी व पुष्पा तथा रैदास पक्ष के राकेश, हैप्पी, माया प्रकाश व कुलदीप आदि घायल हो गए। पत्थरबाजी रोकने के लिए पुलिस को बल प्रयोग भी करना पड़ा। पत्थरबाजी के बाद गांव में तनावपूर्ण माहौल बन गया। सूचना पर पसगवां थानाध्यक्ष दीपक राठौर, सीओ अरुण कुमार सिंह और एसडीएम डॉ. अवनीश कुमार तुरंत मौके पर पहुंचे। बाद में पुलिस अधीक्षक गणेश प्रसाद साहा, एएसपी पश्चिमी नेपाल सिंह भी पहुंचे। भारी पुलिस बल के अलावा एहतियातन गांव में पीएसी बल तैनात किया गया है।

पत्थरबाजी की घटना के बाद बसपा जिलाध्यक्ष हेमराज वर्मा व जिला प्राभारी जयवीर गौतमए सपा नेता क्रांति कुमार सिंह सहित उमाशंकर गौतम, शिवराम गौतम, दिनेश पाल आदि भी पैंकीपुर पहुंचे। इन लोगों ने दोनों पक्षों से बात कर आपसी सौहार्द बनाये रखने की अपील करने के साथ ही शासन.प्रशासन से भी बात की। 

लोकसभा चुनाव नजदीक होने के चलते कुछ जनप्रतिनिधि मसले पर चुनावी रोटियां सेंकते भी नजर आए। फिलहाल गांव में तनावपूर्ण शान्ति का माहौल बना हुआ है। परिषदीय स्कूल घटनास्थल के निकट होने के कारण मंगलवार को स्कूल में बच्चों की संख्या न के बराबर रही। 

गांव में पीएसी तैनात
पसगवां। खलिहान की जमीन के सामने आंबेडकर मैदान है। इसमें बाबा भीमराव आंबेडकर सहित संत रविदास व बुद्ध की प्रतिमा स्थापित है। विवाद के बाद बुद्ध की प्रतिमा खंडित कर दी गई। जिसे बाद शासन.प्रशासन ने मरम्मत कराकर उसे पुराने स्थान पर आंबेडकर पार्क में स्थापित करा दिया। इसके साथ ही खलिहान व अंबेडकर पार्क की जमीनों की पैमाइस कराकर सीमांकन कर दिया गया। दोनों पक्षों से शांति व्यवस्था बनाये रखने की बात कही गई है। साथ ही ला एंड आर्डर तोड़ने की स्थित में कड़ी कार्यवाही किए जाने की चेतावनी भी दी गई है। गांव की सुरक्षा व्यवस्था पीएसी बल के हाथों में है।

कई बार खलिहान की जमीन पर कब्जे का किया गया प्रयास
पसगवां। ग्राम पंचायत सल्लिया जंगबहादुरगंज में भी अंबेडकर पार्क व खलिहान की जमीन एक ही पास है। यहां पर भी कई बार खलिहान की जमीन पर कब्जा किए जाने के प्रयास हो चुके है। ग्राम पंचायत द्वारा पानी की टंकी सहित अन्य विकास कार्यों के लिए खलिहान की जमीन पर प्रस्ताव हुए लेकिन हर बार विवाद के कारण मजबूरन कोई कार्य पूर्ण न हो पाए। 

कई बार पैमाइश हुईए दोनों जमीन का सीमांकन भी किया गया लेकिन मौजूदा समय में अंबेडकर पार्क सहित खलिहान की जमीन पर भी बैरिकेडिंग करके पूर्ण कब्जा जताया जा रहा है जो भविष्य में किसी बड़े संघर्ष का कारण बन सकता है। ग्राम पंचायत बरखेरिया जाट में भी आंबेडकर पार्क से जुड़ी भूमि को लेकर माहौल खराब हुआ है।

गांव में प्रतिमा के साथ छेड़छाड़ की सूचना पर पुलिस को तत्काल मौके पर भेजा गया था। दोनों पक्षों में विवाद हुआ है। कुछ लोगों को चोटे आई हैं। सभी की डॉक्टरी कराई गई और जांच कर मामले में दोनों पक्षों पर कार्रवाई की जा रही है। एहतिहातन गांव में पुलिस तैनात कर दी गई है। जांच रिपोर्ट में दोषी व्यक्ति पर विधिक कार्रवाई की जाएगी---गणेश प्रसाद साहा, पुलिस अधीक्षक।

यह भी पढ़ें- Lakhimpur Kheri News: खेत की मेड़ पर टहलता दिखा बाघ, ग्रामीणों में दहशत

संबंधित समाचार