केंद्र ने सुप्रीम कोर्ट से कहा- शुद्ध उधारी सीमा पर विवाद सुलझाने के लिए केरल के साथ बातचीत को तैयार

केंद्र ने सुप्रीम कोर्ट से कहा- शुद्ध उधारी सीमा पर विवाद सुलझाने के लिए केरल के साथ बातचीत को तैयार

नई दिल्ली। केंद्र ने मंगलवार को उच्चतम न्यायालय से कहा कि वह राज्य के शुद्ध उधार लेने की सीमा पर विवाद सुलझाने के लिए केरल सरकार के साथ बातचीत के लिए तैयार है। अटॉर्नी जनरल आर वेंकटरमणी ने न्यायमूर्ति सूर्यकांत और न्यायमूर्ति के वी विश्वनाथन की पीठ को बताया कि भारत सरकार इस मुद्दे पर केरल के साथ बैठक करने के लिए सहमत है।

इससे पहले दिन में शीर्ष अदालत ने वेंकटरमणी से पूछा था कि क्या राज्य के वित्त सचिव केंद्रीय वित्त मंत्री से मिल सकते हैं और बातचीत के जरिए मुद्दे का समाधान कर सकते हैं। वेंकटरमणी ने कहा, ''न्यायालय के सुझाव का सर्वोच्च सम्मान है। सरकार बैठक के लिए तैयार है।

आइए इसे बिना किसी शर्त के आगे बढ़ाएं।'' केरल सरकार ने न्यायालय में याचिका दायर कर आरोप लगाया था कि शुद्ध उधारी पर सीमा लगाकर केद्र ने राज्य के वित्त को विनियमित करने के उसके अधिकारों में हस्तक्षेप किया है।

ये भी पढ़ें - Farmers Protest: शंभू बॉर्डर के बाद जींद सीमा पर भी हंगामा, पुलिस ने छोड़े आंसू गैस के गोले

ताजा समाचार

Kanpur में आज आएंगे डिप्टी सीएम: करेंगे 'वीरबाल दिवस पखवाड़ा' की शुरूआत, गुमटी गुरुद्वारा में जाकर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे
अयोध्या: 25 साल से बंद पड़ी रेलवे क्रासिंग के खुलने की आस, सांसद ने रेलवे चेयरमैन को सौंपा पत्र 
बदायूं: 14 केंद्रों पर हो रही पीसीएस परीक्षा, भारी संख्या में पुलिस बल तैनात
LaLiga : बार्सिलोना को हराकर ला लिगा में शीर्ष पर पहुंचा एटलेटिको मैड्रिड
कानपुर में प्लाट पर कब्जे का प्रयास: पीड़िता बोली- निर्माण कार्य शुरू कराने पर दबंग आकर धमकाते, प्लाट के बदले मांगे एक करोड़
कब्जे कह रहे... यहां से निकलना मना है, नगर निगम मुख्यालय से चंद कदमों की दूरी पर अतिक्रमण का झाम