लखनऊ : एविएटर गेम के चक्कर में इंटरमीडिएट के छात्र ने किया सुसाइड 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

लखनऊ, अमृत विचार। चौक कोतवाली थानाक्षेत्र अन्तर्गत गाजी मंडी बाजाजा मोहल्ले में एविएटर गेम के चक्कर इंटरमीडिएट के छात्र मो. दानियाल (20) ने मंगलवार की सुबह घर में फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। दोस्तों को मैसेज कर छात्र ने आत्मघाती कदम उठा लिया। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने परिजनों से पूछताछ कर शव को पोस्टमार्टम में भेज दिया है।

बेटे की मौत की खबर सुनकर बेहोश हुई मां
प्रभारी निरीक्षक नागेश उपाध्याय के मुताबिक, बुधवार करीब साढ़े दस बजे पुलिस कंट्रोल रूम पर सूचना मिली कि गाजी मंडी बाजाजा मोहल्ले छात्र मो. दानियाल ने फंदा लगा लिया। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने छात्र को फंदे उतार नजदीकी अस्पताल में पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इकलौते बेटे की मौत जानकारी मिलते ही मां हिना बेहोश होकर गिर पड़ी। आनन-फानन उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनका इलाज चल रहा है।

दुबई में रहते है पिता 
मामा शाबाद रिजवी ने बताया कि दानियाल के पिता साहिद हुसैन दुबई में नौकरी करते हैं। उन्हें भी बेटे की मौत की जानकारी दी गई है। बताया कि दानियाल दो बहनों में बड़ा भाई था। वह पढ़ाई में होनहार होने के साथ उसकी ऑनलाइन गेम में भी रुचि थी। बताया कि सुबह करीब 8:30 बजे पहले मंजिल पर बने स्टडी रुम में पढ़ने चला गया। दो घंटे बाद मां हिना उसके बुलाने पहुंची तब बेटे को फंदे से लटकता पाया। वहीं, छात्र के दोस्तों ने बताया कि दानियाल रात-रात भर एविएटर गेम खेलता था। जिसमें कई तरह के टास्क भी दिए जाते थे। उन टास्क का ऑनलाइन भुगतान भी किया जाता है।

गेम में रुपये गंवाने की भी जताई आशंका
प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह बात सामने आ रही है कि एविएटर गेम के चलते छात्र ने आत्महत्या कर ली। आत्मघाती कदम उठाने से पूर्व छात्र ने दोस्तों के मोबाइल पर मैसेज भी किया था। बीते 25 जनवरी को भी बंथरा थानाक्षेत्र अन्तर्गत हाईस्कूल छात्र शिव कश्यप ने ऑनलाइन गेम में दस हजार रुपये गंवा दिए थे। इसके बाद उसने खुद पर पेट्रोल छिड़क कर आग लगाकर सुसाइड कर लिया था। आशंका जताई जा रही है कि दानियाल ने भी गेम में रुपये गवाने के बाद खुदकुशी की रही है। फिलहाल, पुलिस ने छात्र का मोबाइल जब्त कर लिया है। जिसे बारीकी से खंगाला जा रहा है।

ये भी पढ़ें -यूपी में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 8 IPS अफसरों का हुआ तबादला, देखें लिस्ट

संबंधित समाचार