लखनऊ गोरखपुर रेलखंड पर ब्लाक के चलते रोककर चलाई जायेंगी राप्ती-सागर समेत कई ट्रेनें
सफर में रेलसंचालन बाधित
लखनऊ अमृत विचार। पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के गोरखपुर-गोण्डा रेलखंड पर मसकनवा रेलवे स्टेशन पर अप और डाउन लाइन पर इंजीनियरिंग कार्य के लिए ब्लॉक दिये जाने के कारण राप्ती-सागर एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनों को नियंत्रण किया जायेगा।
इन ट्रेनों को किया जाएगा नियंत्रण-
14, 21 फरवरी को 12592 यशवन्तपुर-गोरखपुर राप्ती-सागर एक्सप्रेस मार्ग में 70 मिनट, 14,21 फरवरी को 15212 अमृतसर-दरभंगा एक्सप्रेस मार्ग में 25 मिनट, 18 फरवरी को 12522 एनार्कूलम-बरौनी एक्सप्रेस मार्ग में 50 मिनट, 18 फरवरी को 15212 अमृतसर-दरभंगा एक्सप्रेस मार्ग में 10 मिनट, 25, 27, 29 फरवरी एवं 03 मार्च, 2024 को 15707 कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस मार्ग में 35 मिनट, 27, 29 फरवरी, को 12512 कोचुवेली-गोरखपुर एक्सप्रेस मार्ग में 65 मिनट, 25 फरवरी एवं 03 मार्च को 12522 कोचुवेली-गोरखपुर एक्सप्रेस मार्ग में 65 मिनट, 25, 27, 29 फरवरी एवं 03 मार्च, 2024 को 15212 अमृतसर-दरभंगा एक्सप्रेस मार्ग में 20 मिनट16 फरवरी को 12512 कोचुवेली-गोरखपुर एक्सप्रेस मार्ग में 75 मिनट तथा 16 फरवरी को 15212 अमृतसर-दरभंगा एक्सप्रेस मार्ग में 30 मिनट नियंत्रित कर चलायी जाएगी।
वहीं 15 फरवरी को आनन्द विहार टर्मिनस से चलने वाली 15530 आनन्द विहार टर्मिनस-सहरसा एक्सप्रेस आनन्द विहार टर्मिनस से 02 घंटा तथा 17 फरवरी को आनन्द विहार टर्मिनस से चलने वाली 14010 आनन्द विहार टर्मिनस-बापूधाम मोतीहारी एक्सप्रेस आनन्द विहार टर्मिनस से 01 घंटा 45 मिनट पुनर्निधारित कर चलायी जायेगी। जबकि 25, 27 फरवरी एवं 03 मार्च, को 14010 आनन्द विहार टर्मिनस-बापूधाम मोतीहारी एक्सप्रेस मसकनवा स्टेशन पर पायलेटिंग कर और 14, 16,18 फरवरी को 15707 कटिहार-अमृतसर आम्रपाली एक्सप्रेस मसकनवा स्टेशन पर पायलेटिंग कर चलाई जायेगी।
