बैलून पार करायेगा सरयू, आसमान में उड़ते हुए करिए अयोध्या धाम का दर्शन

एडवन टैक्स एडवेंचर्स एलएलपी कंपनी पर्यटकों को उपलब्ध करा रही सुविधा, नवाबगंज के दुर्गागंज गांव मे हार्ट एंड बैलून का किया गया रिहर्सल

बैलून पार करायेगा सरयू, आसमान में उड़ते हुए करिए अयोध्या धाम का दर्शन

गोंडा, अमृत विचार। गोंडा से अयोध्या जाने वाले पर्यटकों को सरयू नदी पार जाने के लिए किसी वाहन या नाव की जरूरत नहीं होगी। अब पर्यटक बैलून के जरिए न सिर्फ सरयू नदी को पार कर सकेंगे बल्कि आसमान में उड़ते हुए अयोध्या धाम का भ्रमण करते हुए राम मंदिर का दर्शन भी कर सकेंगे। एडवन टैक्स एडवेंचर्स एलएलपी कंपनी मंगलवार से पर्यटकों को मंगलवार से यह सुविधा उपलब्ध कराने जा रही है। सोमवार को नवाबगंज के दुर्गागंज माझा गांव से इस हार्ट एंड बैलून का रिहर्सल किया गया। 

त्रेतायुग में लंका पर विजय प्राप्त कर मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम पुष्पक विमान से अयोध्या लौटे थे तब वह दृृष्य अयोध्या वासियों के लिए कौतूहल का विषय बना था। पुष्पक विमान मन की गति से हवा में उड़ता था‌। पुष्पक विमान की तर्ज पर‌ अब एंड वैन टैक्स कंपनी हार्ट एंड बैलून के माध्यम से पर्यटकों को अयोध्या दर्शन कराने जा रही है।

पर्यटक इस बलून पर बैठकर हवा में उड़ते हुए सरयू नदी पार करेंगे और आसमान से ही अयोध्या धाम स्थित राम मंदिर का दर्शन करेंगे।रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के साथ ही प्रदेश सरकार अयोध्या को पर्यटन हब के रूप में विकसित कर रही है। पर्यटकों को लुभाने के लिए कई तरह के इंतजाम किए जा रहे हैं। इसी क्रम में अब एडवन टैक्स एडवेंचर्स एलएलपी कंपनी गोंडा के नवाबगंज से हार्ट एंड बैलून सुविधा प्रारंभ करने जा रही है। सोमवार को नवाबगंज के दुर्गागंज माझा गांव में इस बलून की उड़ान का ट्रायल किया गया।

ट्रायल के दौरान मौजूद मौके पर मौजूद सरयूघाट चौकी इंचार्ज शिवलखन सिंह ने कहा कि अभी इस बलून की टेस्टिंग चल रही है जल्द ही पर्यटकों को आसमान में उडकर सफर करने का मौका मिलेगा। गांव के प्रधान राधेश्याम उर्फ रग्घू यादव ने बताया कि आजाद भारत मे पहली बार हमारे गांव की जमीन से आसमान के रास्ते से श्रीरामजी के अयोध्या धाम का मनोहारी दर्शन होगा। इस‌ स्थान पर लांचिग पैड बनने से बड़ी संख्या में यहां पर्यटक आयेंगे। इससे यहां के स्थानीय लोगों को रोजगार का अवसर भी मिलेगा। कंपनी के अधिकारियों के मुताबिक मंगलवार से पर्यटकों के लिए यह सेवा प्रारंभ हो जायेगी।

150-200 फीट की ऊंचाई पर उड़ेगा बलून

एडवन टैक्स एडवेंचर्स एलएलपी कंपनी के अधिकारियों की माने तो यह बलून आसमान में करीब 150-200 फीट की उंचाई पर उड़ेगा। हार्ट एंड बलून दुर्गागंज माझा गांव से उड़कर सरयू नदी को पार करते हुए अयोध्या धाम पहुंचेगा और हवा में उड़ते हुए ही पर्यटकों को अयोध्या के भव्य स्वरूप का दर्शन करायेगा।‌

1955 रूपये होगा प्रति व्यक्ति का किराया

इस हार्ट एंड बलून से अयोध्या धाम का दर्शन करने के लिए पर्यटकों को 1955 रुपये प्रति व्यक्ति का किराया चुकाना होगा। यह ट्रिप आधे घंटे की होगी। बलून करीब आधा घंटा तक हवा में रहेगा और आसमान से ही अयोध्या धाम का दर्शन करायेगा। आयमान से अयोध्या का दर्शन करना पर्यटकों के लिए एक नया अनुभव होगा। 

हार्ट एंड बलून को आसमान में 150 से दो सौ फिट ऊपर उड़ाया जाएगा। पर्यटक इस बलून पर बैठकर आसमान से अयोध्या धाम का दर्शन करेंगे। इस ट्रिप  के लिए पर्यटकों को प्रति व्यक्ति 1955 रुपये किराया चुकाना होगा। बलून का ट्रायल किया जा चुका है। मंगलवार से यह सुविधा प्रारंभ हो जायेगी..,राकेश सिंह रावत, एडवन टैक्स एडवेंचर्स एलएलपी कंपनी।

यह भी पढ़ें:-यमुना एक्सप्रेस हादास: फिरोजाबाद के रहने वाले थे पांचों युवक, परिजनों का रो-रोकर हुआ बुरा हाल