Kanpur News: बर्रा में कुत्तों ने मासूम बच्चे को कई जगह काटा, पूरी घटना CCTV में कैद

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर के बर्रा में कुत्तों ने मासूम बच्चे को काटा

कानपुर, अमृत विचार। बर्रा थानाक्षेत्र में एक कुत्तों ने मासूम बच्चे को कई जगह काट लिया। कुत्ते को पालने वाली महिला का इलाकाई लोगों से झगड़ा हो गया। वहीं, पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। 

बर्रा-2 के दुर्गा पूजा पार्क मोहल्ले में रहने वाले उमेश कुमार ने बताया कि बीते शनिवार को उनका बेटा मोहल्ले के एक मंदिर में जा रहा था। इस दौरान आवार कुत्तों ने उसे दौड़ा लिया। जिससे वह जमीन पर गिर गया। इस पर कुत्तों ने उसे कई जगह काट लिया। बच्चे ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई। चीख-पुकार सुन मोहल्ले के लोग डंडा लेकर दौड़े तब कुत्ता वहां से भागा।

घटना के बाद सोमवार को मोहल्ले के लोगों ने देखा तो कुत्ते की घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है। उधर, चौबेपुर थानाक्षेत्र में भी कटखने पागल कुत्ते का आतंक सामने आया। जहां कुत्ते ने करीब दो दर्जन लोंगो को काट लिया। जिससे सभी जख्मी हो गए। आसपास के अस्पतालों में भर्ती किए गए। इधर, कुत्ते के डर से इलाके के लोगों में दहशत है। जिस कारण लोग घरों में ही दुबके हुए है।

ये भी पढ़ें- Kanpur में बिल्हौर सड़क हादसे में घायल छात्रा निष्ठा की हैलट अस्पताल में इलाज के दौरान मौत... परिजनों में मची चीख-पुकार

संबंधित समाचार