संभल : कार्यक्रम से मीडिया को रखा दूर, पत्रकारों ने किया विरोध प्रदर्शन...जिला प्रशासन के खिलाफ की नारेबाजी
संभल, अमृत विचार। संभल जनपद के ऐंचोडा कंबोह में प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की तैयारियों को देखने पहुंचे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम से जिला प्रशासन ने मीडिया को दूर रखा। नाराज पत्रकारों ने जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर हंगामा किया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 19 फरवरी को कल्कि धाम का शिलान्यास करने के लिए ऐंचोडा कंबोह आएंगे। प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर आयोजन स्थल पर बड़े पैमाने पर तैयारियां की जा रही हैं। इन्हीं तैयारियों का जायजा लेने के लिये मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार सुबह साढे दस बजे ऐंचोडा कंबोह पहुंचे।
प्रशासन ने मीडिया को आमंत्रित किया था लेकिन कवरेज के लिए आयोजन स्थल पर नहीं जाने दिया। प्रशासन के रवैये को लेकर पत्रकार भड़क गए और नारेबाजी शुरू कर दी नारेबाजी शुरू हुई तो प्रशासन में हड़कंप मच गया आनंद-धन में एसडीएम और डिप्टी कलेक्टर पत्रकारों से वार्ता करने के लिए पहुंचे और उन्हें अंदर आने के लिए आमंत्रित किया। लेकिन पत्रकार इस हद तक नाराज थे कि कार्यक्रम के बहिष्कार की घोषणा करते हुए अंदर जाने से साफ मना कर दिया।
ये भी पढ़ें : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुंचे संभल, प्रधानमंत्री के दौरे की तैयारी का लिया जायजा...आचार्य प्रमोद कृष्णम से की बात
