प्रयागराज: थप्पड़ का जवाब मिलेगा थप्पड़ से!, होगा उग्र आंदोलन, जानिए डॉक्टर बी पॉल पर क्यों इतना गुस्सा हैं आशाबहू?

बालसन चौराहे पर आशा बहुओं ने किया प्रदर्शन, निकाला जुलूस, डॉ. बी पाल को लेकर दिखा आक्रोश

प्रयागराज: थप्पड़ का जवाब मिलेगा थप्पड़ से!, होगा उग्र आंदोलन, जानिए डॉक्टर बी पॉल पर क्यों इतना गुस्सा हैं आशाबहू?

प्रयागराज। कमला नेहरू हॉस्पिटल में बीते गुरुवार को आशा कार्यकर्ता से बदसलूकी और थप्पड़ मारने के मामले मे सोमवार को आक्रोशित आशा बहुओं ने बालसन चौराहे पर एकजुट होकर डॉक्टर बी. पॉल के खिलाफ जमकर नारे बाजी की और जुलूस निकलते हुए घेराव किया। डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई न किये जाने को लेकर प्रदेश व्यापी आंदोलन करने की चेतावनी दी है। 

 मालूम हो कि रीवा की रहने वाली इंद्रकली तिवारी की बहन प्रतिमा तिवारी घूरपुर थाना अंतर्गत सरंगापुर के पालपुर में रहती है। प्रतिमा चाका ब्लाक में आशाबहू है। प्रतिमा तिवारी छह फरवरी को कैंसर विशेषज्ञ डॉ. बी पॉल के पास अपनी बहन को दिखाने पहुंची थी। उस दौरान जांच रिपोर्ट वापस मांगने पर आशाबहू को डॉक्टर ने उन्हें थप्पड़ मार दिया था। जिसके बाद सोमवार को जिले भर की आशा बहुओं ने यूनियन के साथ एकजुट होकर बालसन चौराहे से कमला नेहरू अस्पताल तल जुलूस निकाला।

सभी आशाओं ने अस्पताल पहुंचकर डॉक्टर के खिलाफ जमकर नारे बाजी की। इस दौरान वहां मौजूद सुरक्षांकर्मियों ने उन्हे अंदर जाने से रोक दिया और गार्डो से नोकझोंक भी हुई। हालांकि आशाओं को अंदर नही घुसने दिया गया। वहीं गेट पर ही आशा बहुएं नारेबाजी करती रहीं। उनकी मांग थी कि डॉक्टर बी. पॉल उनसे माफ़ी मांगें।

Untitled-28 copy

यह भी पढ़ें: गोंडा: अंकित के हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर धरने पर बैठी छात्र पंचायत, पुलिस की शिथिलता से बढ़ रहा आक्रोश