बाराबंकी: 26 लाख जरुरतमंदों की थाली से दूर रहेगी बाजरे की रोटी, नहीं हुआ आवंटन, बना संशय

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

चावल की मात्रा में कटौती कर मार्च माह से वितरण करने की थी योजना

रीतेश श्रीवास्तव, बाराबंकी। जिले में करीब 26 लाख जरूरतमंदाें में पौष्टिकता बढ़ाने के लिए मार्च माह से बाजरे का मुफ्त वितरण होगा कि नहीं इस पर अभी संशय बना हुआ है क्योंकि खाद्य एवं रसद विभाग को अभी जिले का आवंटन नहीं मिला है। वहीं शासनस्तर से अंत्योदय कार्ड पर सात किलो और पात्र गृहस्थी की प्रत्येक यूनिट पर एक-एक किलो बाजरा देने की व्यवस्था की गई है। गेहूं व चावल के साथ बाजरे के वितरण को लेकर तैयारी करने के निर्देश पूर्व में दिए गए थे।

मोटे अनाज का प्रयोग तेजी से बढ़ा है। सरकार भी मोटे अनाज को बढ़ावा दे रही है। इसके लिए जिले स्तर पर अब तक कई बड़े आयोजन भी हो चुके हैं। लंबे समय बाद बाजार में मोटा अनाज भी आसानी से मिलने लगा है। करीब 50 साल पहले कोटे की दुकानों से जरूरतमंदों में मोटे अनाज का ही ज्यादा वितरण किया जाता था, लेकिन बाद में उत्पादन ठप होने के कारण गेहूं, चावल का ही वितरण जरूरतमंदों में किया जा रहा है।

सरकार ने अब सभी जरूरतमंदों की थाली में मोटा अनाज परोसने का निर्णय लिया है। अगले महीने से जिले में बाजरे का वितरण कार्डधारकों में होगा लेकिन इस पर अभी संशय बना हुआ है। क्योंकि खाद्य एवं रसद विभाग को जिले में इसका आवंटन ही नहीं मिला है। ऐसे में अगले माह बाजरे का वितरण होगा कि नहीं यह कहना जल्दबाजी होगी। वहीं चावल और गेहूं का आवंटन होने की बात कही गई है। 

चावल में होनी थी कटौती

पात्र गृहस्थी के कार्डों की प्रत्येक यूनिट को अब तक तीन किलो चावल व दो किलो गेहूं मिलता था, लेकिन मार्च माह से प्रत्येक यूनिट को एक किलो बाजरा के साथ दो किलो चावल व दो किलो गेहूं मिलेने की व्यवस्स्था की गई है लेकिन बाजरे का आवंटन न होने से ऐसी स्थिति में चावल की मात्रा में कटौती होगी कि इस पर भी तस्वीर साफ नहीं है। अधिकारी अभी कुछ भी बताने से परहेज कर रहे हैं।

आंकड़ों पर एक नजर

राशनकार्डों की संख्या व लाभार्थी

पात्र गृहस्थी      5,25,324--22,68,851
अंत्योदय कार्ड    1,13,803--3,59,678

कुल--          6,39,127--26,28,529

राशन पाने के इंतजार में लाभार्थी

फरवरी माह के राशन का वितरण अभी शुरु नहीं हुआ है ऐसे में लाभार्थी अनाज पाने के इंतजार कर रहे हैं। विभाग का कहना है कि जल्द ही वितरण की तिथि जारी की जाएगी। इसके बाद सभी कोटे की दुकानों से नियमानुसार राशन का वितरण कराया जाएगा। कोटे की दुकानों पर गल्ले पहुंच रहा है।

जिले में मार्च माह से अंत्योदय व पात्र गृहस्थी के राशन कार्डधारकों में गेहूंं और चावल के साथ बाजरे का वितरण को लेकर अभी कुछ कहा नहीं जा सकता है क्योंकि बाजरे का आवंटन अभी नहीं मिला है। जैसे निर्देश होगा उसके अनुसार पालन कराया जाएगा।

                                                                                                      राकेश तिवारी, जिला पूर्ति अधिकारी

यह भी पढ़ें: अयोध्या: पेड़ की डाल से लटका मिला युवती का शव, हुई शिनाख्त

संबंधित समाचार