Bareilly News: शिक्षामित्र को स्कूल के बाहर जबरन खींच ले गए दबंग, जमकर पीटा
सांकेतिक फोटो
सीबीगंज, अमृत विचार: सीबीगंज के सनैया रानी मेवा कुंवर गांव में दबंगों ने एक शिक्षामित्र को प्राथमिक विद्यालय से बाहर निकाल कर मारपीट की। शिक्षामित्र ने थाना में तहरीर दी है।
शिक्षामित्र कृपाल सिंह निवासी लेबर कॉलोनी ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह स्कूल खोलने पहुंचे तो गांव का युवक नशे की हालत में स्कूल की दीवार कूद कर भाग रहा था। जिसे डांट डपट कर वहां से भगा दिया। उसके बाद वह दोबारा अपने भाई के साथ पहुंचा और स्कूल से बाहर खींचकर ले गया और मारपीट की।
यह भी पढ़ें- बरेली: कुतुबखाना पुल...जल्द बिछाई जाएगी डामर की सड़क
