सपा से रामजी लाल सुमन होंगे राज्यसभा प्रत्याशी! मुलायम सिंह के रहे सबसे भरोसेमंद साथी

सपा से रामजी लाल सुमन होंगे राज्यसभा प्रत्याशी! मुलायम सिंह के रहे सबसे भरोसेमंद साथी

रंजीत गुप्ता/ आगरा, अमृत विचार। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव रामजीलाल सुमन को पार्टी ने राज्यसभा के लिए उम्मीदवार घोषित किया है। उत्तर प्रदेश से 10 राज्य सभा सदस्यों के कार्यकाल हाल ही में समाप्त हुए हैं। उत्तर प्रदेश की 10 राज्यसभा सीटों के लिए समाजवादी पार्टी के खाते में दो सीटें जाना तय हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पार्टी ने इन दोनों सीटों पर अपने प्रत्याशी तय कर दिए हैं। समाजवादी पार्टी ने फिल्म अभिनेत्री और राज्यसभा सांसद जया बच्चन और पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव रामजीलाल सुमन को राज्यसभा के लिए उम्मीदवार बनाया है।

हाथरस में जन्मे रामजीलाल सुमन
रामजीलाल सुमन का जन्म 25 जुलाई 1950 को हाथरस जनपद के बहदोई गांव में हुआ था। उनकी प्राथमिक शिक्षा गांव में हुई। उनकी माध्यमिक शिक्षा हाथरस में और उच्च शिक्षा आगरा कॉलेज आगरा में संपन्न हुई।

1977 में पहली बार सांसद बने रामजी लाल सुमन 
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव रामजीलाल सुमन पहली बार 1977 में लोकसभा पहुंचे थे । विधि के छात्र रहे रामजीलाल सुमन अपने कॉलेज के दौरान ही छात्र राजनीति में सक्रिय थे और इंदिरा गांधी द्वारा लगाई गई इमरजेंसी के दौरान वह  हॉस्टल से जेल भेजे गए थे । जेल से आने के बाद जब रामजीलाल सुमन ने अपनी पढ़ाई जारी करना चाहा लेकिन जेल जाने से पहले उनके चार सेमेस्टर पूरे हुए थे बाकी दो सेमेस्टर जेल जाने की वजह से छूट गए । लेकिन सांसद चुने जाने के बाद उन्होंने अपने दो सेमेस्टर की परीक्षा देकर विधि की पढ़ाई पूरी की।

23 - 2024-02-11T200029.474

26 साल की उम्र में पहली बार रामजीलाल सुमन ने जनता पार्टी के टिकट पर फिरोजाबाद लोकसभा से चुनाव लड़ा और लोकसभा के लिए निर्वाचित हुए। 1977 के बाद 1989 में रामजी लाल ने जनता दल के टिकट पर फिरोजाबाद लोकसभा से चुनाव लड़ा और एक बार फिर से संसद पहुंचे। चंद्रशेखर के करीबी रहे रामजीलाल सुमन को 1991 में श्रम कल्याण महिला कल्याण एवं बाल विकास जैसे मंत्रालय का केंद्र में राज्य मंत्री बनाया गया। 1992 में समाजवादी पार्टी के गठन के बाद रामजीलाल सुमन ने मुलायम सिंह यादव का साथ देने का संकल्प लिया और कंधे से कंधा मिलाकर समाजवादी पार्टी के मजबूत और भरोसेमंद सिपाही के तौर पर जुड़ गए।  रामजीलाल सुमन 1999 में समाजवादी पार्टी की टिकट पर फिरोजाबाद लोकसभा से चुनाव लड़े और एक बार फिर से फिरोजाबाद की जनता ने उन्हें सदन में भेजा। 2004 में समाजवादी पार्टी ने अपने भरोसेमंद सिपाही पर भरोसा जताते हुए उन्हें एक बार फिर चुनाव लड़वाया और रामजीलाल सुमन को फिर से जीत मिली । 

1996 से अब तक हैं सपा के राष्ट्रीय महासचिव
मुलायम सिंह यादव ने अपने इस भरोसेमंद साथी को 1996 में समाजवादी पार्टी का राष्ट्रीय महासचिव बना दिया तब से लेकर अब तक वह लगातार समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव हैं। समाजवादी पार्टी के भरोसेमंद कद्दावर और मजबूत नेता रामजीलाल सुमन को समाजवादी पार्टी ने उत्तर प्रदेश से राज्यसभा के लिए उम्मीदवार घोषित किया है गौर तलब है कि समाजवादी पार्टी के खाते से दो सांसद राज्यसभा के लिए चुने जाएंगे जिनमें रामजीलाल सुमन के साथ जया बच्चन का जाना तय हो गया है।

24 - 2024-02-11T200404.821

रालोद ने बिगाड़ा तीसरे राज्यसभा सांसद का समीकरण
उत्तर प्रदेश से राज्यसभा के लिए 10 सांसद चुने जाएंगे। जिसमें 7 सांसद भाजपा के होंगे दो समाजवादी पार्टी के तीसरी राज्यसभा सांसद को भी समाजवादी पार्टी की ओर से भेजा जा सकता था, लेकिन रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी के एनडीए के पाले में जाने से तीसरे राज्यसभा सांसद का समीकरण गड़बड़ा गया है।

ये भी पढ़ें -BJP-RSS फैला रहे हैं नफरत, जबकि भारत के डीएनए में है प्यार : राहुल गांधी