आगरा: पुलिस की SOG टीम और बीजेपी कार्यकर्ताओं में हो गई झड़प, मारपीट, सिपाही घायल, 6 लोगों पर केस दर्ज

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

आगरा। आगरा के थाना जगदीशपुरा इलाके में बीते शनिवार देर रात पुलिस की एसओजी टीम पर हमले का मामला सामने आया है। एसओजी टीम पर हुए हमले में एक सिपाही गंभीर रूप से घायल हो गया। बताया जा रहा है एसओजी टीम किसी जीतू शर्मा नाम के अपराधी की तलाश में जगदीशपुरा क्षेत्र के राहुल नगर गई थी। यहीं पर एसओजी टीम ने जीतू शर्मा के बारे में कुछ पूछताछ की तो स्थानीय लोगों के साथ एसओजी टीम की झड़प हो गई जिसके बाद लोगों ने एसओजी टीम पर हमला कर दिया।

इस मामले में भारतीय जनता पार्टी के पूर्व पार्षद श्यामवीर सिंह और उनके समर्थकों ने पुलिस पर अभद्रता का और मारपीट का आरोप लगाया है। आगरा की महापौर हेमलता दिवाकर के मुताबिक आगरा पुलिस की एसओजी टीम कल देर रात राहुल नगर पहुंची थी । वहां भारतीय जनता पार्टी के पूर्व पार्षद श्यामवीर सिंह का बेटा अपना कुत्ता लेकर बाहर टहल रहा था।

इसी दौरान एसओजी टीम के कुछ सिपाहियों द्वारा जीतू शर्मा नाम के किसी अपराधी के विषय में पूछताछ की गई जिसमें पूर्व पार्षद के बेटे ने उसे किसी भी प्रकार की जानकारी होने से मना कर दिया । इसी बात को लेकर सिपहिया और उनके बेटे में कहा सुनी हो गई। कहा सुनी के दौरान ही श्यामवीर सिंह व अन्य कुछ लोग भी मौके पर पहुंच गए। स्थानीय लोगों के मुताबिक सिपाहियों द्वारा पूर्व पार्षद के बेटे की मौके पर ही पिटाई कर दी गई और उसे बोदला चौकी ले गए।

पूर्व पार्षद के बेटे को बोदला चौकी ले जाने के बाद पूर्व पार्षद के साथ उनके रिश्तेदार और कुछ स्थानीय भाजपा नेता भी बोदला चौकी पहुंच गए जहां पुलिस और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच विवाद हो गया। हेमलता दिवाकर के मुताबिक उन्होंने इस मामले में पुलिस आयुक्त से पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कर कार्रवाई की बात कही है।

भाजपा कार्यकर्ताओं की पिटाई और उन पर दर्ज हुए मुकदमे को लेकर भारतीय जनता पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं में रोष है। कार्यकर्ताओं का कहना है कि पूर्व पार्षद द्वारा पुलिस को अपना परिचय देने के बाद उग्र हो गई और पूर्व पार्षद श्यामवीर व अन्य भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ अभद्रता और मारपीट की है। इस पूरे मामले में छह लोगों पर केस दर्ज हुआ है। 

यह भी पढ़ें: गोंडा: पुलिस को मिली सफलता, गैर इरादतन हत्या के आरोपी को किया गिरफ्तार, दो महीने से था फरार

संबंधित समाचार