बहराइच: कलश यात्रा के साथ श्री राम कथा का हुआ शुभारंभ, नाचते-गाते भक्त पहुंचे राम-जानकी हनुमान मन्दिर

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

जरवल, बहराइच, अमृत विचार। भव्य कलश यात्रा के साथ नव दिवसीय श्री राम कथा का रविवार से  शुभारंभ हो गया। मेरठ से आए परम पूज्य गुरुदेव मधुकर भैया के मुखार बिंदु से नव दिवसीय श्री राम कथा का शुभारंभ हुआ। पहले दिन कलश यात्रा में काफी संख्या में लोग शामिल हुए।

जरवल विकास खंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत बीबीपुर के बरवालिया में स्थित श्री राम जानकी हनुमान मन्दिर पर आयोजित श्री राम कथा की अमृत वर्षा" मानस मे अयोध्या" की शुरुआत कलश यात्रा के साथ शुरू हो गयी। भव्य कलश यात्रा श्री राम जानकी हनुमान मन्दिर से निकल कर पतित पावनि माँ सरयू तट पहुंची जहां पर विधिवत पूजन अर्चन के बाद मुख्य यजमान सहित सभी भक्तों ने कलश मे जल भर कर नाचते गाते हुए पुनः श्री राम जानकी हनुमान मन्दिर पहुँचे।

जहाँ पर कलश स्थापना के बाद श्री राम कथा की अमृत वर्षा" मानस में अयोध्या " का वाचन संध्या सात बजे से शुरू हो गयी। मुख्य यजमान ने बताया की कथा प्रतिदिन शाम 7 बजे से मध्य रात्रि 11 बजे तक चलेगी। आयोजित श्री राम की पावन कथा मे भगवान जन्म, सीता स्वयंबर, लक्ष्मन परशुराम संवाद, वन गमन, सीता हरण, लंका दहन, रावण अंगद संवाद व रावण वध की कथा का वर्णन होगा सभी भक्तगण सा समय उपस्थित होकर श्री राम की पावन कथा का  श्रवण करें व जीवन का उद्धार करे। इस अवसर पर गांव के तमाम श्रद्धालु मौजूद रहे।

Untitled-27 copy

यह भी पढे़ं: प्रदेश स्तरीय बाक्सिंग प्रतियोगिता में जिले के 8 खिलाड़ियों का हुआ चयन, गाजियाबाद में दिखाएंगे मुक्के का दम

संबंधित समाचार