सचिन पायलट ने कहा- कुछ नेताओं के पाला बदलने से ‘इंडिया’ पर नहीं पड़ेगा असर, ममता अब भी गठबंधन का हिस्सा

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

नई दिल्ली/रायगढ़। ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) के कुछ घटक दलों के पाला बदलकर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) में शामिल होने के बीच कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने रविवार को कहा कि विपक्षी गठबंधन ‘मजबूत’ है और इसकी सामूहिक ताकत से चिंतित भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) राजनीतिक परिदृश्य में ‘उन्मत बदलाव’ लाने की कोशिश कर रही है। 

पायलट ने ‘पीटीआई-भाषा’ से एक साक्षात्कार में कहा कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री एवं तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी ‘इंडिया’ गठबंधन का हिस्सा हैं और उन्होंने विश्वास जताया कि उनके (बनर्जी के) साथ सीट-बंटवारे को लेकर बातचीत के दौरान आगे का कोई रास्ता निकलेगा। उन्होंने कहा कि भाजपा स्वयं को 370 सीट और राजग को 400 से अधिक सीट मिलने की बात कर रही है, जो जमीनी स्तर पर व्यावहारिक आकलन के बजाय ‘डींग हांकने वाला बयान और शब्दाडम्बर’ है। 

ये भी पढे़ं- लोकसभा चुनाव: पश्चिम बंगाल में BJP का 42 में से 35 सीटें जीतने का लक्ष्य, क्या राम मंदिर-CAA लगाएगा नैया पार?

 

 

संबंधित समाचार