RO/ARO परीक्षा: 10 मिनट पहले बंद हो जायेगी इंट्री, परीक्षार्थियों को समय से केंद्रों पर पहुंचने की हिदायत
गोंडा, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की तरफ से रविवार को आयोजित समीक्षा अधिकारी व सहायक समीक्षा अधिकारी की परीक्षा की तैयारी पूरी कर ली गयी है। रविवार को जिले के 27 केंद्रों पर 11616 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। प्रथम पाली की परीक्षा 9 बजकर 30 मिनट से 11 बजकर 30 मिनट तक होगी। इसी तरह दूसरी पाली की परीक्षा 2 बजकर 30 मिनट से 3 बजकर 30 मिनट तक करायी जायेगी।
परीक्षा शुरू होने के निर्धारित समय से 10 मिनट पहले ही परीक्षा केंद्रों का गेट बंद कर दिया जाएगा और प्रवेश रोक दिया जायेगा। कोई भी अभ्यर्थी प्रथम पाली में 9 बजकर 20 मिनट व द्वितीय पाली में 2 बजकर 20 मिनट के बाद परीक्षा केंद्र के अन्दर प्रवेश नहीं कर सकेगा। अभ्यर्थियों को सलाह दी गयी है कि वह परीक्षा केंद्रों पर समय से पहुंचे अन्यथा उन्हें परीक्षा से वंचित रहना पड़ सकता है।
9 सेक्टर में बंटा जिला, 27 स्टेटिक मजिस्ट्रेट तैनात
अमृत विचार: समीक्षा अधिकारी व सहायक समीक्षा अधिकारी की परीक्षा के लिए जिले को 9 सेक्टर में बांटा गया है। सभी सेक्टर में मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं। इसके अतिरिक्त परीक्षा केद्रों पर केंद्र व्यवस्थापक के साथ एक-एक स्टेटिक मजिस्ट्रेट की भी तैनाती की गई है। सभी परीक्षा केंद्रों को सीसीटीवी कैमरा, डिस्प्ले बोर्ड, रिकार्डिंग व वेबकाॅस्टिंग की व्यवस्था से लैस किया गया है।
नकल मुक्त परीक्षा के लिए डीएम नेहा शर्मा ने परीक्षा से जुड़े सभी अधिकारियों को आयोग की तरफ से जारी किए गए दिशा निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन कराए जाने का निर्देश दिया हैं। जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि नकलमुक्त परीक्षा के लिए तैयारी पूरी कर ली गयी है।
डेढ़ घंटा पहले केंद्र पर पहुंचेंगे सेक्टर मजिस्ट्रेट
अमृत विचार: जिलाधिकारी ने सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट को परीक्षा शुरू होने से डेढ़ घंटा पहले परीक्षा केंद्रों पर पहुंचने का निर्देश दिया है। सेक्टर मजिस्ट्रेट कोषागार से गोपनीय पैकेट लेकर परीक्षा केंद्र पर पहुंच जायेंगे और पर्यवेक्षक को उपलब्ध करायेंगे। परीक्षा के दौरान सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट परीक्षा केंद्रों पर भ्रमणशील रहेंगे एवं परीक्षा समाप्ति के बाद सील्ड पैकेट डाकघर पहुंचाएंगे। सील्ड पैकेट सुरक्षित डाकघर पहुंचे इसकी प्रमुख जिम्मेदारी सेक्टर मजिस्ट्रेट को सौंपी गयी है।
परीक्षा के लिए 27 स्कूलों को बनाया गया है केंद्र
अमृत विचार: लोक सेवा आयोग की तरफ से आयोजित की जा रही समीक्षा अधिकारी व सहायक समीक्षा अधिकारी की परीक्षा के लिए श्री लाल बहादुर शास्त्री महाविद्यालय, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, शहीदे आजम सरदार भगत सिंह इंटर कॉलेज, फातिमा स्कूल, सरस्वती देवी नारी ज्ञानस्थली महाविद्यालय, जिगर मेमोरियल इंटर कॉलेज, स्वामी विवेकानंद इंटर कॉलेज, एम्स इंटर कॉलेज, नारायणा पब्लिक स्कूल, फखरुद्दीन अली अहमद राजकीय इंटर कॉलेज, भैया राघव राम पांडे स्मारक श्री गांधी विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, श्री गांधी विद्यालय इंटर कॉलेज, सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, सर सैय्यद गर्ल्स इंटर कॉलेज, रवि चिल्ड्रन एकेडमी, सेंट थॉमस स्कूल, सेंट जेवियर्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल, महर्षि विद्या मंदिर, राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय, सेठ एम आर जयपुरिया स्कूल, श्री रघुकुल महिला विद्यापीठ, सरस्वती विद्या मंदिर, श्री लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कॉलेज विज्ञान संकाय, एसआईवीएम इंटर कॉलेज, एसपीएम कॉलेज आफ नर्सिंग एंड फार्मेसी, एससीपीएम आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल व एसपीएम कॉलेज ऑफ़ फार्मेसी समेत 27 स्कूलों को परीक्षा केंद्र बनाया गया है।
ये भी पढ़ें -प्रभु राम अजर हैं, अमर हैं और सबके हैं.., भगवान राम को लाने वाले कर रहे हैं राम का अपमान, बोले अखिलेश यादव
