बरेली: जिले में 57 केंद्रों पर कल आरओ और एआरओ की परीक्षा, 57 स्टेटिक मजिस्ट्रेट और 19 सेक्टर प्रभारी तैनात

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

बरेली, अमृत विचार : उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) की ओर से रविवार को जिले में आरओ, एआरओ (समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी) की प्रारंभिक परीक्षा 57 केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा के बीच कराई जाएगी। परीक्षा सकुशल और नकलविहीन संपन्न कराने के लिए प्रशासन की ओर से सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

सभी केंद्र सीसीटीवी कैमरे से लैस रहेंगे। अधिकारी लगातार केंद्रों का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते रहेंगे। परीक्षा दो पालियों में होगी। पहली पाली में सुबह 9.30 से 11.30 और दूसरी पाली में 2.30 से 3.30 तक परीक्षा होगी।

परीक्षा के नोडल अधिकारी एडीएम सिटी सौरभ दुबे ने बताया कि केंद्रों पर 57 स्टेटिक मजिस्ट्रेट लगाए गए हैं। जबकि 19 सेक्टर प्रभारियों की ड्यूटी लगाई गई है। केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं। दोनों पालियों में 25 हजार 650 अभ्यर्थी शामिल होंगे।

ये भी पढ़ें - बरेली: व्यापारी बोले- मौलाना तौकीर रजा को गिरफ्तार कर जेल भेजो, लगे NSA

संबंधित समाचार