Kanpur News: परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से करवा रहे अधूरे फोरलेन का लोकार्पण... 31 मार्च तक पूरा होगा कार्य

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर में 15 फरवरी को शहर आ रहे सड़क व परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से रिंग रोड के शिलान्यस कार्यक्रम की रूपरेखा भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) तैयार कर रहा है।

कानपुर, अमृत विचार। 15 फरवरी को शहर आ रहे सड़क व परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से रिंग रोड के शिलान्यस कार्यक्रम की रूपरेखा भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) तैयार कर रहा है।

वहीं रेलवे की ओर से एनओसी काफी देर से मिलने के कारण मंधना में फ्लाईओवर का कार्य पूरा नहीं हो सका है, लेकिन एनएचएआई अधूरे फोरलेन कानपुर अलीगढ़ की लोकार्पण की तैयारी में है। अधूरे काम के लोकार्पण की जानकारी पर विपक्ष हमलावर हो गया है। 

कानपुर से दिल्ली जाने के लिए जीटी रोड टू लेन सड़क होने के कारण लोगों को असुविधा का सामना करना पड़ रहा था। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की ओर से जीटी रोड चौड़ीकरण की योजना तैयार की गई थी। वर्ष 2019 में 284 किलोमीटर लंबे कानपुर अलीगढ़ फोरलेन का कार्य शुरू किया गया था। एनएचएआई को आईआईटी कानपुर से कन्नौज तक फोरलेन निर्माण का जिम्मा सौंपा गया था।

मंधना क्रॉसिंग के पास हाईटेंशन लाइन ऊंची करने के लिए एनओसी न मिलने के कारण तीन किलोमीटर तक कार्य अधर में लटका हुआ था। रेलवे से एनओसी मिलने के बाद हाईटेंशन लाइनों को ऊंचा किया गया, जिसके बाद मंधना रेलवे क्रासिंग पर फ्लाईओवर का निर्माण कार्य शुरू कराया गया है। एनएचएआई अधिकारियों के मुताबिक पुल का निर्माण कार्य 31 मार्च तक पूरा करना है।

इसके बाद ही लोग फोरलेन पर फर्राटा भर सकेंगे। वहीं इससे पहले 15 फरवरी को सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी शहर आ रहे हैं। परिवहन मंत्री को रिंग रोड का शिलान्यास व कानपुर अलीगढ़ हाईवे का लोकार्पण करना है।

परिवहन मंत्री के शहर आने की जानकारी पर एनएचएआई अधिकारियों के हाथ पांव फूल गए हैं। एनएचएआई अधिकारी शिलान्यास के साथ अधूरे फोरलेन के लोकार्पण कराने की तैयारी में हैं। अधूरे फोरलेन के लोकार्पण की तैयारी की जानकारी पर विपक्ष हमलावर हो गया है।

चुनाव की जल्दबाजी में लोकार्पण की तैयारी 

लोकसभा चुनाव सिर पर आ चुका है। सत्तादल जल्दबाजी में लोकार्पण कर जनता को लुभाने की तैयारी में हैं। आचार संहिता लागू होने से पहले भाजपा नेता अधूरे कामों का भी लोकार्पण कर देंगें, जो कि जनता के साथ छलावा है। अगर अधूरे फोरलने का लोकार्पण कराया गया तो उपवास कर जनता के हित में प्रदर्शन करेंगे।- अमिताभ बाजपेई, सपा विधायक

वोटों के लिए कर रहे तमाशा

सत्ताधारी दल चुनावी खेल खेलने में कितना माहिर हैं इस बात का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है। चुनाव नजदीक आते ही अधूरी परियोजनाओं का लोकार्पण भाजपा नेताओं के इशारे पर अधिकारी कराने की तैयारी में हैं। वोटों के लिए जनता के साथ यह तमाशा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।- हसन रूमी, सपा विधायक

ये भी पढ़ें- Kanpur News: 12 मार्च तक प्रत्येक गांव में पहुंचेगी BJP... किसान मोर्चा ने चुनाव से पहले कसी कमर

संबंधित समाचार