बरेली: टैंकर की टक्कर से दो बेटियों की मौत, पिता घायल, दोनों बहनों के सिर टैंकर के पहिए में फंसे

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

बरेली, बिथरी चैनपुर, अमृत विचार : बिथरी चैनपुर में रजऊ के पास नेशनल हाइवे पर तेज रफ्तार टैंकर ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में दो बेटियों की मौके पर मौत हो गई और पिता गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद दोनों बेटियों के सिर धड़ से अलग होकर टैंकर के पहिए में फंसकर 10 मीटर तक घिसटते रहे। पिता को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। टैंकर चालक मौके से फरार हो गया।

शुक्रवार दोपहर बिधौलिया, सीबीगंज निवासी रियाज अहमद अपनी दो बेटियों हसीन बानो (18) और सोनी (14) को बाइक पर बैठाकर फरीदपुर के गांव भगवंतापुर जा रहे थे। जैसे ही वह हाईवे पर रजऊ परसपुर के पास पहुंचे तभी पीछे से तेज रफ्तार टैंकर ने बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर लगने से बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई और हसीन बानो और सोनी के सिर टैंकर के पिछले टायरों ने नीचे आ गए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

हादसे में पिता रियाज अहमद गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर सीओ हाईवे नवीन कुमार मौके पर पहुंचे और घायल को अस्पताल में भिजवाया। इंस्पेक्टर संजय तोमर ने बताया टैंकर को कब्जे में ले लिया गया है और चालक की तलाश की जा रही है। अभी कोई तहरीर नहीं मिली। तहरीर मिलने के बाद रिपोर्ट दर्ज की जाएगी।

ये भी पढ़ें - बरेली: मैंने धमाका होने से रोका, सरकार दंगा चाहती है तो हम तैयार, बोले- मौलाना देश में अमन इसलिए क्योंकि जवाब नहीं दे रहे हमारे नौजवान

संबंधित समाचार