बहराइच: जुमे की नमाज को लेकर हाई अलर्ट पर रही पुलिस, की पैदल गश्त, दी चेतावनी
हल्द्वानी की घटना के बाद जिले भर में कड़ी रही सुरक्षा व्यवस्था
एसपी ने लोगों से की शांति बनाए रखने की अपील, रेहड़ी वालों को सख्त चेतावनी देते हुए हटवाया अतिक्रमण
बहराइच। जिले में शुक्रवार को हल्द्वानी घटना को लेकर पुलिस अलर्ट रही। लखनऊ मार्ग से लेकर नेपाल सीमा तक कड़ी सुरक्षा बरती गई। पुलिस पैदल मार्च करती रही।
उत्तराखंड में हिंसा के बाद कर्फ्यू को देखते हुए पूरे प्रदेश में पुलिस और सुरक्षा एजेंसी को हाई अलर्ट पर रखा गया है। कैसरगंज में जुमे की नमाज को देखते हुए प्रभारी निरीक्षक कैसरगंज राजनाथ सिंह ने पुलिस बल के साथ कस्बे में पेट्रोलिंग करते हुए फ्लैग मार्च किया।
पेट्रोलिंग के दौरान सड़कों पर रेहड़ी और ठेला लगाकर अतिक्रमण कर रहे लोगों को सख्त चेतावनी देकर अतिक्रमण हटवाया गया और भविष्य में सडकों पर अतिक्रमण करने पर कार्रवाई की चेतावनी दी गई। पेट्रोलिंग के दौरान धर्म गुरुओं से मिलकर शांति व्यवस्था बनाने में सहयोग की अपील की गयी।
तहसील कैसरगंज, राम लीला मैदान, गुथिया मोड, नवीन गल्ला मण्डी, सीएचसी, हनुमान मंदिर, ऐनी मोड समेत कस्बा भ्रमण के दौरान प्रभारी निरीक्षक ने लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने तथा किसी भी अप्रिय स्थिति में पुलिस को सूचना देने की अपील की गयी।
प्रभारी निरीक्षक कैसरगंज राजनाथ सिंह ने बताया कि उत्तराखंड की घटना को देखते हुए जुमें की नमाज को लेकर कैसरगंज में पुलिस फोर्स के साथ पेट्रोलिंग करते हुए फ्लैग मार्च किया गया है। लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग की अपील की गई है।
सड़कों पर अवैध रूप से रेहड़ी और ठेला लगाने वालों को अतिक्रमण नहीं करने के लिए कहा गया है। उधर, भारत नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र नगर पंचायत रुपईडीहा में शुक्रवार की नमाज को लेकर आदर्श थाना रुपईडीहा की पुलिस अलर्ट रही। प्रभारी निरीक्षक शमशेर बहादुर सिंह और नायब तहसीलदार शैलेश कुमार अवस्थी की अगुवाई में पुलिस और एसएसबी जवानों ने फ्लैग मार्च किया।
पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की। इस दौरान उप निरीक्षक विजय कुमार, एसआई जीतेश कुमार और एसएसबी जवान मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें: लखनऊ: राजधानी के अंत्येष्टि स्थलों का जल्द होगा पुनर्विकास, आधुनिक सुविधाओं से किया जाएगा लैस!