श्रावस्ती: पूर्व पीएम व 'किसान मसीहा' चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न दिए जाने के ऐलान से रालोद खुश, पीएम को दी बधाई
श्रावस्ती, अमृत विचार। किसानों के मसीहा भारत के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह को केंद्र सरकार द्वारा भारत रत्न देकर सम्मानित किए जाने को लेकर जिले के राष्ट्रीय लोकदल के कार्यकर्ताओं में खुशी है। शुक्रवार को मालीपुर क्षेत्र के लक्ष्मणपुर बैराज पर लगी स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा पर राष्ट्रीय लोकदल के जिला अध्यक्ष राजकुमार ओझा द्वारा माल्यार्पण किया गया।
इस मौके पर उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए ओझा ने कहा कि स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह ने अपने जीवन काल में किसानों के लिए कई अच्छे कार्य किए, शायद इसीलिए उन्हें किसानों का मसीहा कहा जाता है। केंद्र सरकार ने स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न से सम्मानित कर उनकी विचारधाराओं का उचित सम्मान किया है।
राष्ट्रीय लोकदल के सभी कार्यकर्ता इस अवसर परपीएम मोदी का विशेष रूप से स्वागत करते हैं। हम सरकार के इस फैसले पर प्रधानमंत्री को बधाई देते हैं।
इस मौके पर राजेश शुक्ला, प्रदेश सचिव सैयद अली शाह, प्रदेश सचिव ननकू, प्रसाद विमल ओझा, शाहिद समेत काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।
यह भी पढ़ें: चौधरी चरण सिंह, नरसिम्हा राव, स्वामीनाथन के साथ अब तक 53 हस्तियों को मिल चुका है भारत रत्न
