गोंडा: जनशिकायतों के निस्तारण में करनैलगंज व तरबगंज टॉप पर, दोनों ने शिकायतों का निकाला गुणवत्तापूर्ण हल
करनैलगंज, गोंडा। जनसुनवाई (आईजीआरएस) पोर्टल पर की जाने वाली शिकायतों की सुनवाई और उनके निस्तारण में करनैलगंज व तरबगंज तहसील अव्वल रही हैं। दोनों तहसीलों को शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण में शत प्रतिशत अंक मिले हैं।
आईजीआरएस पोर्टल पर की जाने वाली शिकायतों को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बेहद गंभीर हैं। आईजीआरएस निस्तारण में जनपद की खराब हो रही स्थिति को लेकर जिलाधिकारी ने पिछले दिनों समीक्षा के दौरान बेहद सख्ती दिखाई थी। विभिन्न विभागों के अधिकारियों को चेतावनी एवं प्रतिकूल प्रविष्टी दी गई थी। इसके बाद तहसीलों की रैंकिंग में सुधार हुआ है।
जनवरी माह में गोंडा जनपद के तहसील स्तरीय मूल्यांकन में करनैलगंज व तरबगंज तहसील को शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के लिए सौ फीसदी अंक मिले हैं। जबकि तहसील सदर को 85 फीसदी व मनकापुर तहसील को 81 फीसदी अंक मिले हैं। दिसंबर माह में भी करनैलगंज तहसील शिकायतों के निस्तारण में पहले स्थान पर थी।
करनैलगंज एसडीएम विशाल कुमार ने इसका श्रेय डीएम नेहा शर्मा के कुशल प्रशासनिक मार्गदर्शन एवं टीम की अथक मेहनत को दिया है। उन्होंने कहा कि आईजीआरएस निस्तारण की भांति ही अन्य कार्यक्रमों व शासन स्तर से चलाई जा रही महत्वाकांक्षी योजनाओं के संचालन में भी इसी प्रकार आगे रहते हुए तहसील एवं जनपद का नाम रोशन करने में कोई कमी नहीं छोड़ेंगे।
यह भी पढ़ें: औरैया: आग ताप रहे अधेड़ की युवक ने की धारदार हथियार से हत्या, परिवार में कोहराम, आरोपी गिरफ्तार
