बरेली: लाइन लॉस और बिजली चोरी पर जेई के साथ लाइनमैन पर भी होगी कार्रवाई

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

बरेली, अमृत विचार: पावर कारपोरेशन के अध्यक्ष डॉ. आशीष कुमार गोयल ने लखनऊ में समीक्षा बैठक में कहा कि लाइन लॉस बढ़ रहा है और बिजली चोरी नहीं रुक रही है तो अवर अभियंता के साथ लाइनमैन पर भी कार्रवाई की जाएगी। अवर अभियंता और लाइनमैन मध्यांचल विद्युत वितरण निगम के एचडी को भी बिजली चोरी और लाइन लॉस बढ़ाने की जानकारी देंगे।

अध्यक्ष ने कहा कि किसी भी हाल में पिछले साल की तुलना में बिल वसूली काम नहीं होना चाहिए। उन्होंने फरवरी माह तक अनुरक्षण काम पूरा करने के निर्देश दिए जिससे आगामी गर्मी में उपभोक्ताओं को बेहतर बिजली मिल सके। बरेली से बैठक में मुख्य अभियंता जोन प्रथम रण विजय सिंह, मुख्य अभियंता जोन द्वितीय अनिल तिवारी, एसई अंबा प्रसाद, अधिशासी अभियंता अमित कुमार आनंद, सत्येंद्र चौहान और गौरव शुक्ला शामिल रहे।

ये भी पढ़ें - बरेली: अश्लील हरकतें करने वाले आरपीएफ इंस्पेक्टर पर एफआईआर, महिला आयोग के आदेश पर रिपोर्ट

संबंधित समाचार