गोंडा: आस्था, विश्वास और राम दर्शन के संतोष से श्रद्धालु दिखे आह्लादित, बोले- सफल हो गया जीवन

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

नवाबगंज, गोंडा। आस्था स्पेशल ट्रेन से अयोध्या पहुंचे बिहार के श्रद्धालुओं ने श्री रामलला का दर्शन करने के बाद बुधवार को वापस लौटते समय अपनी खुशी को अमृत विचार से साझा किया। जय श्री राम के जयकारों संग अयोध्या से लौट रहे रामभक्तों ने कहा कि श्री राम लला का दर्शन कर उनकी और उनके पूर्वजों की वर्षों की तपस्या सफल हो गयी। 

श्रद्धालुओं के चेहरे पर आस्था और विश्वास का जो उल्लास था वह देखते ही बन रहा था‌। चेहरे पर राम दर्शन करने करने का संतोष और अयोध्या आने की उमंग उनकी इस लालसा को बिना कहे ही बता रही थी जो वर्षों से अपने आराध्य के दर्शन के लिए तड़प रही थी। रामलला के दर्शन से अभीभूत श्रद्धालुओं ने भव्य राम मंदिर निर्माण और अयोध्या के विकास के लिए प्रधान मंत्री मोदी और सीएम योगी की जमकर तारीफ की और उनका आभार जताया।

Untitled-35 copy

अयोध्या में श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद देश भर के श्रद्धालुओं को अयोध्या लाकर राम दर्शन कराने के लिए आस्था स्पेशल ट्रेन का संचालन प्रारंभ किया गया है‌। इसी क्रम में मंगलवार को पूक्वोत्तर रेलवे की पहली आस्था स्पेशल ट्रेन बिहार के मुंगेर से चलकर कटरा शिवदयालगंज रेलवे स्टेशन पर पहुंची थी।

ट्रेन में सवार करीब 11 सौ यात्रियों का पूर्वोत्तर रेलवे को डीआरएम ने स्टेशन पर भव्य स्वागत किया था। सभी को 36 इलेक्ट्रिक बसों से अयोध्या ले जाया गया था। श्रद्धालुओं ने अयोध्या पहुंचकर रामलला और हनुमान गढ़ी में बजरंगबली का दर्शन किया। दर्शन के बाद बुधवार को वापस लौटे इन श्रद्धालुओं ने कटरा शिवदयालगंज रेलवे स्टेशन पर राम दर्शन की अपनी खुशी अमृत विचार से साझा की‌। 

Untitled-34 copy

बिहार के लखीसराय की रहने वाली 75 वर्षीया बुजुर्ग मीना देवी ने कहा कि वर्षों पुरानी अभिलाषा थी कि अयोध्या में रामजन्म भूमि मंदिर का निर्माण हो और मुझे प्रभु श्रीराम का दर्शन पूजन करने का सौभाग्य प्राप्त हो। आज मोदी योगी सरकार के सहयोग से अयोध्या आने का सौभाग्य मिला। अपने आराध्य प्रभु श्रीराम का दर्शन कर जीवन सफल हो गया। लखीसराय के जैतपुर थाना बढ़िया के रहने वाले श्रीनिधि सिंह (62) ने अपनी पत्नी प्रतिमा देवी के साथ अयोध्या में दर्शन पूजन किया। वापस लौटते हुए उन्होंने कहा कि अयोध्या में प्रभु श्रीराम का साक्षात् दर्शन कर जीवन धन्य हो गया।

Untitled-37 copy

वह गांव के लोगों को भी अयोध्या आने के लिए प्रेरित करेंगे। बेतिया जिले के रहने वाले 60 वर्षीय सुदामा साहनी ने कहा कि अयोध्या में प्रभु श्रीराम का दर्शन पूजन किया। उन्होने भरोसा जताया कि पीएम मोदी उन्हे  मथुरा और काशी विश्वनाथ का दर्शन करने का अवसर भी देंगे। बेतिया के ही 62 वर्षीय आसान साहनी ने कहा कि वह अयोध्या आने में असमर्थ थे लेकिन उन्हे स्पेशल ट्रेन से अयोध्या आने और अपने प्रभु श्रीराम और हनुमान जी महाराज का दर्शन करने का सौभाग्य मिला।

Untitled-36 copy

यह भी पढ़ें: महिलाओं की सुरक्षा पर आपका क्या रवैया है ये राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान दिख गया, जब सपा पर बरस पड़े सीएम योगी...

संबंधित समाचार