Auraiya News: ट्रैक्टर चोरी करने के तीन आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़े… तमंचा व घटना में प्रयुक्त कार बरामद

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

औरैया में ट्रैक्टर चोरी करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार

औरैया में ट्रैक्टर चोरी करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार। आरोपियों के कब्जे से चोरी का ट्रैक्टर, तमंचा व घटना में प्रयुक्त कार बरामद की।

औरैया, अमृत विचार। ऐरवाकटरा थाना क्षेत्र के नगला दौलत तिराहे पर पुलिस ने घेराबंदी करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से चोरी का ट्रैक्टर, एक तमंचा व घटना में प्रयुक्त कार बरामद की है। पुलिस ने आरोपियों को न्यायालय में पेश किया है। 

एसपी चारु निगम ने वार्ता के दौरान बताया कि 29 जनवरी को राकेश कुमार पुत्र स्व. लालाराम बाथम निवासी ऐरवाकटरा के घर के नजदीक दुर्गा मन्दिर के पास उसका ट्रैक्टर खड़ा था, जिसे चोरों ने पार कर दिया। इस मामले में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरु कर दी। एसपी ने बताया कि उमरैन से इटावा जाने वाले सर्विस लाइन पर आगरा एक्सप्रेस-वे के पास अन्डर पास वाले नगला दौलत तिराहे पर आ रहे ट्रैक्टर व पीछे से आ रही टाटा टियागो को रोका गया तो भागने का प्रयास करने लगे।

जिसे पुलिस टीम द्वारा आवश्यक घेराबन्दी कर समय करीब 22.50 बजे ट्रैक्टर चालक व ट्रैक्टर में बैठे व्यक्ति तथा कार चालक को पुलिस हिरासत में लेकर तलाशी व पूंछतांछ की गई तो ट्रैक्टर चालक ने अपना नाम शिवम यादव पुत्र प्रमोद सिंह निवासी महाराजपुर थाना चौबिया जनपद इटावा बताया। जिसके कब्जे से एक तमंचा, दो जिन्दा कारतूस बरामद हुए है।

ट्रैक्टर में बैठे व्यक्ति ने अपना नाम सचिन उर्फ आशीष यादव पुत्र सुधीर सिंह निवासी महाराजपुर थाना चौबिया जनपद इटावा बताया। कार चला रहे व्यक्ति ने अपना नाम दीपक कुमार यादव पुत्र राम सरजन यादव निवासी महाराजपुर थाना चौबिया इटावा बताया। बरामद ट्रैक्टर का नम्बर व चेचिस नम्बर से मुकदमें से मिलान किया गया तो सही पाया गया।

ये भी पढ़ें- Weather Forecast Kanpur: सूरज चमका तो मिली मौसम के तीखे तेवर से राहत... धूप देख चमके चेहरे

संबंधित समाचार