Banda News: सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी ने विधानसभा में जोरदारी से रखी गन्ना किसानों की मांग

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

बांदा में सदर विधायक ने विधानसभा में जोरदारी से रखी गन्ना किसानों की मांग

बांदा में सदर विधायक ने विधानसभा में किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए बुंदेलखंड तथा आसपास के क्षेत्र में किसी भी उपयुक्त स्थान पर चीनी मिल स्थापित किए जाने की मांग जोरदारी के साथ रखी और कहा कि इससे क्षेत्र के किसान न केवल लाभान्वित होगा, बल्कि उसकी आय भी बढ़ेगी।

बांदा, अमृत विचार। सदर विधायक ने विधानसभा में किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए बुंदेलखंड तथा आसपास के क्षेत्र में किसी भी उपयुक्त स्थान पर चीनी मिल स्थापित किए जाने की मांग जोरदारी के साथ रखी और कहा कि इससे क्षेत्र के किसान न केवल लाभान्वित होगा, बल्कि उसकी आय भी बढ़ेगी।

सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी ने बुधवार को विधानसभा में नियम 301 के अंतर्गत कहा कि बुंदेलखंड तथा आसपास के क्षेत्र में कहीं भी चीनी मिल न होने के कारण इस क्षेत्र के खासकर बांदा, अतर्रा एवं नरैनी के किसानों को गन्ना उत्पादन का उचित मूल्य नहीं मिल पाता है और ज्यादातर किसान गन्ने से गुड़ बनाकर उसे बाजार में बेचते हैं अथवा फुटकर गन्ना बेचकर अपना काम चलाते हैं।

उन्होंने विधानसभा सत्र की कार्रवाई के दौरान यह भी कहा कि यहां के किसानों की यह मांग काफी पुरानी और महत्वपूर्ण रहीं हैं कि यहां पर चीनी मिल की स्थापना की जाए, लेकिन पूर्ववती सरकारों ने किसानों की इस मांग को कोई तवज्जों नहीं दी। जिसके कारण यहां के गन्ना किसान को उनकी उपज का उचित लाभ नहीं मिल पा रहा है।

उन्होंने कहा कि बुंदेलखंड में कुल 7 जनपद है, लेकिन कहीं भी कोई चीनी मिल नहीं है। इसके अलावा गन्ना किसानों से गन्ना खरीदने के लिए भी कोई सरकारी व्यवस्था भी सुनिश्चित नहीं है, जिससे बुंदेलखंड के गन्ना किसानों में निराशा छाई हुई है। उन्होंने सरकार से मांग की है कि बुंदेलखंड क्षेत्र में शीघ्र ही गन्ना किसानों के हितों को दृष्टिगत रखते हुए चीनी मिल की स्थापना की जाए जो कि बहुत ही आवश्यक है।

उन्होंने कहा कि चीनी मिल की स्थापना से बुंदेलखंड के गन्ना किसानों को लाभ मिलने के साथ-साथ नि:संदेह उनकी आय में बढ़ोत्तरी होगी और किसान खुशहाल जीवन जी सकेंगे।

ये भी पढ़ें- Fatehpur News: विवाद की सूचना पर पहुंचा फोर्स... आरोपी ने फाड़ी वर्दी, थाने में आग लगाने की दी धमकी

संबंधित समाचार