बहराइच: घर का खर्च पूरा करने के लिए घाटे का सौदा कर रहे किसान, क्रशर पर गन्ना बेचने को हैं विवश

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

राजू जायसवाल/बहराइच, अमृत विचार। जिले में गन्ना किसानों के लिए तीन तहसील में चार चीनी मिलों का संचालन हो रहा है। यहां पर गन्ना किसानों के गन्ना की खरीद सरकारी मूल्य पर की जा रही है। इसके बाद भी किसान अपनी जरूरत को पूरा करने के लिए क्षेत्र में स्थित क्रशर पर कम मूल्य में गन्ना बेच रहे हैं। ऐसे में गन्ना विभाग पर कई सवाल उठ रहे हैं।

जिला कृषि बाहुल्य है यहां के किसान नगदी फसल के रूप में अधिक मात्रा में गन्ने की फसल की बुवाई अपने-अपने खेतों में करते हैं। गन्ना पेराई के लिए कैसरगंज, सदर तहसील और नानपारा तहसील क्षेत्र में चीनी मिलों का संचालन भी होता है। प्रदेश सरकार की ओर से इस बार गाना 370 रुपए प्रति क्विंटल से खरीदी जा रही है।

किसानों को गन्ना पर्चियां भी जारी की गई है। किसान अपना गन्ना भी क्षेत्रीय मिलों को ले जाते हैं। लेकिन हजारों किसान ऐसे भी हैं, जो अपनी दैनिक खर्च और जरूरतों को पूरा करने के लिए नजदीकी क्रशर पर गन्ना बेच रहे हैं। ऐसे में इन किसानों को प्रति क्विंटल 70 रूपये का नुकसान भी उठाना पड़ता है। क्योंकि चीनी मिल द्वारा 370 रूपये प्रति क्विंटल गन्ने की खरीद की जा रही है। जबकि क्रशर द्वारा 300 रूपये प्रति क्विंटल ही गन्ना खरीद की जा रही है।

ऐसे में गन्ना किसानों को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है। मोतीपुर तहसील के कुड़वा में संचालित क्रशर के संचालक मोहित सिंह ने बताया कि उन्होंने 5 दिसंबर को पेराई शुरू किया था अप्रैल के प्रथम सप्ताह में इसका समापन हो सकता है। मोहित ने बताया कि प्रतिदिन लगभग 80 क्विंटल गन्ने के खरीद की जाती है।

जरूरतों को पूरा करना मजबूरी
मोतीपुर तहसील क्षेत्र के गोपिया निवासी किसान राजपाल ने बताया कि क्रशर पर गन्ना बिक्री करने से नुकसान होता है लेकिन ज़रूरतें पूरी करने के लिए गन्ना बेचना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि मिले द्वारा समय से गन्ने का बकाया का भुगतान नहीं किया जाता है। यह भी एक कारण है कि लोग मिल पर गन्ना नहीं देते हैं।

किसान खुद है मालिक
सरकार की ओर से इस बार गन्ना मूल्य भी बढ़ाया गया है समय से किसानों को गन्ना पर्ची भी दी जा रहे हैं इसके बावजूद किसान क्रशर पर गन्ना भेज रहे हैं। इसमें कुछ नहीं कह सकते। किसान अपने पैदावार का खुद मालिक है..,आनंद कुमार शुक्ला जिला गन्ना अधिकारी।

यह भी पढ़ें:-बहराइच: लंबित मांगों को लेकर नगर पालिका परिषद के कर्मचारियों ने दिया धरना, डीएम को सौंपा ज्ञापन

संबंधित समाचार