रामलला का दर्शन:आस्था विशेष ट्रेन में आ रही भारी भीड़,बिहार से पहुंची ट्रेन की डीआरएम ने की अगवानी
मुंगेर, बिहार से कटरा रेलवे स्टेशन पर पहली विशेष ट्रेन का आगमन
लखनऊ अमृत विचार । अयोध्या राम लला के दर्शन करने के लिए विशेष आस्था ट्रेनों का आगमन शुरु हो गया है। मुंगेर, बिहार से चलकर पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के कटरा स्टेशन पर पहली विशेष ट्रेन मंगलवार को सुबह 08:30 बजे पहुंची। इस ट्रेन में भारी संख्या में श्रद्धालु रामलला का दर्शन करने आये हैं।
ट्रेन संख्या संख्या 00345 विशेष आस्था ट्रेन मंगलवार आस्था ट्रेन के आगमन पर अगवानी करने के लिए पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के डीआरएम आदित्य कुमार, एडीआरएम (परिचालन) विक्रम कुमार समेत मंडल के वरिष्ठ अधिकारी स्टेशन पर स्वागत किया । इस विशेष आस्था एक्सप्रेस ट्रेन में मुंगेर से 1038 श्रद्धालु यात्री आए।
बता दें कि राम मंदिर में रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के बाद बड़ी संख्या में श्रद्धालु अयोध्या आ रहे हैं। यह सभी श्रद्धालु अयोध्या में दर्शन करने के पश्चात 07 फरवरी को अपराहन 3 बजे कटरा रेलवे स्टेशन से मुंगेर, बिहार के लिए रवाना होंगे। कटरा स्टेशन पर यात्रियों की भीड़ को देखते हुए सर्कुलेटिंग एरिया में एक हजार व्यक्ति की क्षमता वाले दो विशाल टेंट लगवाए गए है।
गोंडा के कटरा रेलवे स्टेशन पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था, आकस्मिक स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने के लिए रेलवे चिकित्सकों की टीम के साथ आधुनिक एम्बुलेंस उपलब्ध है। स्टेशन पर खान-पान के नए स्टालों के संचालन शुरू हो गया है। नए शौचलायों के निर्माण के साथ पेयजल की व्यवस्था व्यापक रूप से की गई है।
कटरा स्टेशन को आधुनिक सूचना प्रणाली से लैस कर दिया गया। स्टेशन पर बड़ी संख्या में रेलवे अधिकारी और कर्मचारियों की विशेष ड्यूटी लगाई गई है। रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी खुद मौके पर कैंप कर रहे हैं।
