खटीमा: Suicide Note और 24 पन्नों की Diary में लिखीं थीं अपनी शादी से लेकर अबतक की कई बातें...

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

खटीमा, अमृत विचार। चकरपुर में पत्नी पर जानलेवा हमला कर खुद जहर खाकर जान देने के मामले में पुलिस को सुसाइड नोट सहित एक 24 पन्ने की डायरी बरामद हुई। जिसमें मृतक ने अपने शादी से लेकर अबतक की कई बातें लिखी हैं। पुलिस इस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। इधर पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया।
 
चकरपुर निवासी राज बहादुर बीते दिवस पत्नी आशा देवी को बुरी तरह से घायल करने के बाद खुद जहर खाकर जान दे दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घर का दरवाजा खोल बेहोश पड़ी आशा देवी को अस्पताल में भर्ती कराया जबकि राज बहादुर के शव को कब्जे में ले लिया था। पुलिस को मृतक के कमरे में सुसाइट नोट एवं 24 पन्ने की डायरी मिली है। जिसमें उसने पत्नी समेत स्वयं को मौत के घाट उतारने की बात लिखी है।
 
साथ ही डायरी में कुछ नाम सामने आए है। जिनकी भूमिका की जांच पुलिस द्वारा की जा रही है।। डायरी में मृतक राजबहादुर ने प्रेम विवाह वनखंडी महादेव शिव मंदिर में होने, परिजनों की रजामंदी न होने सहित कई बातें लिखी है। डायरी में कुछ लोगों के नाम सामने आया है जिस वजह से पति पत्नी में विवाद होता था।
 
पुलिस डायरी में मिले नाम सहित विभिन्न पहलुओं पर जांच कर रही है।एएसपी सिटी मनोज कत्याल ने बताया की फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से मिले सबूत इकट्ठा कर लिए हैं। जिन्हे जांच के लिए भेजा जा रहा है। इधर पुलिस ने मंगलवार को पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। समाचार लिखे जाने तक परिजनों ने पुलिस को तहरीर नहीं सौंपी है।

संबंधित समाचार