हल्द्वानी: पेड़ पर बांध दिया बिजली का तार, अधिकारियों को पता नहीं क्या कर रहा ठेकेदार...
हल्द्वानी, अमृत विचार। गौलापार में ठेकेदार ने बिजली का तार पेड़ पर बांध दिया। आश्चर्य यह कि करीब एक सप्ताह से पेड़ पर बंधे इस तार पर अधिकारियों की भी नजर नहीं पड़ी। इधर, अमृत विचार द्वारा मामला उठाने पर विभागों के अधिकारी इसे अपना काम बताने से इनकार कर रहे हैं।
इन दिनों गौलापार खेड़ा रोड पर बिजली पोलों के शिफ्टिंग का काम चल रहा है लेकिन यहां काम कर रहे ठेकेदार ने बिजली के तार को पेड़ पर बांध दिया। आश्चर्यजनक बात यह कि करीब एक सप्ताह से पेड़ पर बंधे इस तार पर अधिकारियों की भी नजर नहीं पड़ी, जबकि अधिकारियों पर प्रतिदिन ठेकेदार के कार्यशैली पर नजर रखने की जिम्मेदारी होती है।
इस संबंध में जब अमृत विचार ने विद्युत विभाग के ईई प्रदीप कुमार से बात की तो उन्होंने कहा कि यह कार्य हमारा विभाग नहीं कर रहा है, हो सकता है कि यह कार्य एनएच करा रहा हो।
जब एनएच के ईई मदन थापा से बात की तो उन्होंने भी कह दिया कि यह कार्य हमारा नहीं है, हो सकता है कि एनएचएआई यह कार्य करा रहा हो।
जब ठेकेदार सलमान से बात की गई तो उसने बताया कि उसकी फर्म को यूपूसीएल से काम मिला है व फर्म तीन पानी से काठगोदाम पुल तक बिजली के पोलों को शिफ्टिंग का कार्य कर रही है। उसका कहना है कि कुछ दिन पहले एक ट्रक वाला तार तोड़ गया था लेकिन लोगों को बिजली की दिक्कत न हो, इसलिए मेरे मजदूर ने इसे पेड़ पर बांध दिया। उसने कहा कि वह इसे हटा देगा।
बहरहाल, हादसे का सबक बने इस तार से फिलहाल किसी प्रकार की हानि नहीं हुई है लेकिन अधिकारियों के गैर जिम्मेदाराना रवैए से स्थानीय लोग खासे नाराज हैं।
