रायबरेली : भाजपा नेता की पत्नी की संदिग्ध हालत में मौत, मायके पक्ष ने ससुरालीजनों पर लगाया हत्या का आरोप

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

खीरों/ रायबरेली, अमृत विचार। खीरों क्षेत्र के गांव गुमदापुर मजरे धुराई में मंगलवार की रात संदिग्ध परिस्थितियों में भाजपा नेता की पत्नी की मौत हो गई। महिला का शव कमरे के अन्दर फंदे से लटका मिला। मायके पक्ष ने बेटी के ससुरालीजनों पर दहेज न दे पाने के कारण उसकी हत्याकर फंदे से लटका देने का आरोप लगाया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मायके पक्ष ने पुलिस पर राजनैतिक कारणों से मामले में लीपापोती करने का आरोप लगाया है। 

फतेहपुर जिले के थाना क्षेत्र कल्यानपुर के गांव दलाबलाखेड़ा निवासी मृतका के पिता बालकृष्ण शर्मा ने बताया कि उसकी बेटी सोमवती शर्मा (28) की शादी विगत 7 मई 2015 को खीरों क्षेत्र के गांव गुमदापुर मजरे धुराई निवासी राम मिलन शर्मा के साथ हुई थी। उसकी बेटी से नयन (7), साक्षी (6) और आर्यन (1) सहित तीन संताने हैं। उसने बेटी की शादी में अपनी हैसियत के अनुसार दान दहेज भी दिया था। लेकिन उससे उसका दामाद राम मिलन शर्मा, सास फूल दुलारी, ससुर रामनरेश आदि सहित ससुरालीजन उससे सन्तुष्ट नहीं थे और बेटी सोमवती शर्मा को उसका पति राम मिलन शर्मा शराब पीकर आएदिन मारपीट कर और अन्य ससुरालीजन भी तरह तरह से प्रताड़ित करते थे। इसी सिलसिले में उसके दामाद और अन्य ससुरालीजनों ने सोमवार की देर रात बेटी की हत्याकर उसका शव कमरे के अन्दर दुपट्टे के सहारे फंदे से लटका दिया। लगभग आधी रात के बाद उसे दूसरे लोगों के माध्यम से घटना की जानकारी हुई। जब वह अपनी बेटी की ससुराल पहुंचा तो उसका दामाद और अन्य ससुरालीजन दुर्व्यवहार और गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देने लगे। 

पुलिस भी राजनैतिक दबाव में मामले में लीपापोती कर रही है। मृतका के पति भाजपा शक्ति केंद्र प्रभारी है। थानाध्यक्ष देवेंद्र सिंह भदौरिया ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। घटना की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने और शिकायती पत्र मिलने पर विधिक कार्रवाई की जाएगी। 

उठ रहे सवाल 
महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के मामले में सच्चाई कुछ भी हो। लेकिन हर व्यक्ति के जेहन में यही यक्ष प्रश्न उठ रहा है कि घरेलू कलह में हुई मौत से तीन मासूमों के सिर से मां का साया उठ गया। इनकी परवरिश कौन करेगा इन्हे अब कभी मां का प्यार नसीब नहीं होगा। एक वर्ष का मासूम आर्यन बिना मां के प्यार के जब होश संभालेगा तो शायद उसे अपनी मां का चेहरा भी याद नहीं रहेगा।

ये भी पढ़ें -Prayagraj breaking news : नहर किनारे पुआल में मिले दो युवकों के शव, जांच में जुटी पुलिस

संबंधित समाचार