संभल : तेज धमाके के साथ फटा गैस सिलेंडर, पिता पुत्र घायल, दो मकान क्षतिग्रस्त
बड़े सिलेंडर से छोटे में रिफिल की गई थी गैस,अचानक फट गया, धमाका इतना तेज था कि दहशत में लोग घरों से बाहर निकल आए
संभल,अमृत विचार। हयातनगर थाना क्षेत्र के सरायतरीन में अधिक गैस रिफिल होने से पांच किलो का सिलेंडर तेज धमाके के साथ फट गया। जिसकी चपेट में आकर पिता पुत्र घायल हो गए। धमाका इतना तेज था कि दो मकान क्षतिग्रस्त हो गए। मुहल्ले के लोग दहशत में घरों से बाहर निकल आए। सूचना मिलने पर सीओ संभल, दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे। परिजनों ने घायलों को उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया।

थाना क्षेत्र में सरायतरीन के मोहल्ला पीला खदाना निवासी महेंद्र सिंह मुहल्ले में ही ठेला लगाकर समोसे - पकौड़ी बेचने का काम करता है। मंगलवार की सुबह आठ बजे महेंद्र सिंह ने ठेले पर पकौड़ी बनाने के लिए पांच किलो के सिलेंडर में घर पर ही गैस बड़े सिलेंडर से रिफिल की थी। जिसके बाद महेंद्र सिंह गैस सिलेंडर के पास ही कुर्सी पर बैठकर चाय पीने लगा। अचानक गैस सिलेंडर तेज धमाके के साथ फट गया।
जिसकी चपेट में आकर महेंद्र सिंह व बेटा अनुज घायल हो गए। धमाका इतना तेज था कि मकान व जीने की मकान की छत पर बनी ममटी की दीवार गिर गई और घर में रखा खाने पीने सहित अन्य सामान जमीन पर बिखर गया। साथ ही छत पर बने बाथरूम में लगा लोहे का दरवाजा उखड़कर पड़ोसी के घर जा गिरा। जिससे पड़ोसी दीपक के मकान में भी दरार आ गई और बिजली का मीटर क्षतिग्रस्त हो गया। धमाके की आवाज को सुनकर आसपास के लोग घरों से बाहर निकल आए।
आनन फानन में पहुंची पुलिस व दमकल टीम
सरायतरीन। मकान में विस्फोट की सूचना पर आनन फानन में अग्निशमन विभाग की टीम के साथ ही थाना हयातनगर पुलिस व सीओ संभल अनुज कुमार चौधरी मौके पर पहुंच गये। पुलिस ने विस्फोट के कारणों को लेकर जांच पड़ताल की। परिजनों ने घायल पिता महेंद्र सिंह व बेटे अनुज को उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जिसमें महेंद्र सिंह की हालत गंभीर बताई जा रही है।
प्रधानमंत्री आवास योजना में बनवाया था मकान
सरायतरीन। महेंद्र सिंह के परिवार की आर्थिक हालत ज्यादा अच्छी नहीं है। महेंद्र सिंह पकौड़ी का ठेला लगाता है तो उससे ही घर परिवार का खर्च चलता है। महेंद्र सिंह ने कुछ माह पहले ही प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान बनवाया था। मंगलवार को विस्फोट से मकान क्षतिग्रस्त हो गया।
ये भी पढ़ें:- संभल: दुष्कर्म के मामले में दोषी को 10 साल की सजा, जानिए पूरा मामला
