जर्नी में नाना पाटेकर के साथ काम करना शानदार अनुभव : भक्ति राठौड़
मुंबई। अभिनेत्री भक्ति राठौड़ का कहना है कि फिल्म जर्नी में नाना पाटेकर के साथ काम करना शानदार अनुभव रहा है। अनिल शर्मा निर्देशित -निर्मित, जर्नी में नाना पाटेकर, उत्कर्ष शर्मा, राजेश शर्मा, अश्विनी कालसेकर, राजपाल यादव जैसे कई कलाकार हैं।
इस फिल्म में भक्ति राठौड़ ने नाना पाटेकर की सबसे बड़ी बहू मंजरी का किरदार निभाया है। फिल्म का पहला शेड्यूल बनारस के हर में शूट किया गया था, और अब, टीम दूसरा शेड्यूल हिमाचल प्रदेश में कर रही है। नाना पाटेकर के साथ काम करने को लेकर भक्ति राठौड़ ने कहा,नाना सर के साथ काम करना बहुत स्वाभाविक लगता है। उनके साथ दृश्य करना बहुत आसान है।
उन्होंने कहा कि वास्तव में, शूटिंग के पहले दिन के भीतर ही हम एक परिवार बन गए। हम ऑफ-स्क्रीन एक-दूसरे के साथ मजाक करते हैं, जिसके परिणामस्वरूप कैमरे पर बहुत अच्छी केमिस्ट्री बनती है। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि मैं एक अभिनेता के रूप में उनके अनुशासन को पसंद करती हूं और उनसे मेल खाती हूं और इस तरह पहले से ही उनकी बेटी की तरह महसूस करती हूं।
ये भी पढ़ें : शास्त्रीय संगीत सीख रहे हैं आमिर खान, बोले- 'मैं सुचेता बसरूर का शिष्य बना हूं...'
