बांदा जिला अधिवक्ता संघ चुनाव : 12 बूथों पर 1412 मतदाता डाल रहे वोट,चार पदों पर है 17 प्रत्याशी
बांदा में जिला अधिवक्ता संघ चुनाव हो रहा है
बांदा में जिला अधिवक्ता संघ चुनाव में मंगलवार को अध्यक्ष व महासचिव समेत चार पदों के लिए 17 प्रत्याशियों के लिए मतदान होगा। चुनाव के दौरान 1412 मतदाता अधिवक्ता वोट डाल रहे हैं।
बांदा, अमृत विचार। जिला अधिवक्ता संघ चुनाव में मंगलवार को अध्यक्ष व महासचिव समेत चार पदों के लिए 17 प्रत्याशियों के लिए मतदान होगा। चुनाव के दौरान 1412 मतदाता अधिवक्ता वोट डाल रहे हैं। एल्डर्स कमेटी पदाधिकारियों ने चुनाव की तैयारियां पूरी कर लीं। 12 बूथ बनाए गए हैं।
प्रत्येक बूथ में 120 मतदाता वोट डाल सकेंगे। मतदान स्थल पर प्रत्याशी सिर्फ वोट डालने ही जा सकेंगे। इसके अलावा सभी प्रत्याशी और उनके एजेंट बाहर से ही जायजा ले सकेंगे। पीठासीन अधिकारी समेत तीन सदस्य हर एक बूथ की जिम्मेदारी संभालेंगे।
.jpg)
अध्यक्ष और महासचिव में संघर्षपूर्ण मुकाबला
अध्यक्ष पद के लिए अशोक दीक्षित, धनराज सिंह और द्वारिका यादव मंडेला के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है। महासचिव पद के लिए रामप्रकाश शिवहरे ‘राजा’, शिवविलाश सोनी, मनोज निगम ‘लाला’, गोविंद प्रसाद त्रिपाठी, राममिलन सिंह, यदुनाथ सिंह गौतम व राजेश कुमार त्रिपाठी ‘सोनू’ के बीच संघर्ष है। कोषाध्यक्ष पद पर संतोष कुमार कटरा, सुनील कुमार वर्मा, जयप्रकाश विश्वकर्मा, बृजेश कुमार द्विवेदी और धीरेंद्र सिंह राठौर चुनाव मैदान में हैं। कनिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर अजय कुमार सिंह और दिनेश कुमार ‘भूरागढ़’ के बीच कांटे की टक्कर है।
आधा दर्जन पदों में निर्विरोध निर्वाचन तय
अधिवक्ता संघ चुनाव में वरिष्ठ उपाध्यक्ष, दो सामान्य उपाध्यक्ष, संयुक्त सचिव प्रशासन, संयुक्त सचिव प्रकाशन, संयुक्त सचिव पुस्तकालय, वरिष्ठ सदस्य व कनिष्ठ सदस्य पदों पर एक-एक प्रत्याशी होने से निर्विरोध निर्वाचन तय है।
कल होगी परिणामों की घोषणा
एल्डर्स कमेटी अध्यक्ष अशोक अवस्थी समेत वरिष्ठ सदस्यों की देखरेख में चुनाव कराया जाएगा। कमेटी अध्यक्ष ने कहा है कि अधिवक्ताओं को मतदान के समय पहचान पत्र साथ लाना होगा। सुबह 10 से शाम 4 बजे तक मतदान और उसके कुछ ही देर बाद मतगणना होगी। 7 फरवरी को संघ सभागार में परिणामों की अधिकृत घोषणा के साथ विजयी अधिवक्ताओं को प्रमाण पत्र वितरित किए जाएंगे।
48 अधिवक्ताओं ने डाले पोस्टल बैलेट मत
जिला अधिवक्ता संघ चुनाव में मतदाता अधिवक्ताओं ने पोस्टल बैलेट के जरिए वोट डाले। इल्डर्स कमेटी अध्यक्ष ने बताया कि दो दिनों में कुल 48 अधिवक्ताओं ने पोस्टल बैलेट से मतदान किया। पहले दिन रविवार को 17 और दूसरे दिन यानि सोमवार को कुल 31 मतदाता अधिवक्ताओं ने मतदान किया।
ये भी पढ़ें- IIT कानपुर की बड़ी उपलब्धि: भारत की पहली हाइपरवेलोसिटी एक्सपेंशन टनल टेस्ट सुविधा हुई विकसित...
