Lata Mangeshkar Death Anniversary : सीएम योगी ने स्वर कोकिला लता मंगेशकर को दी श्रद्धांजलि  

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

लखनऊ, अमृत विचार। भारत रत्न स्वर साम्राज्ञी स्वर्गीय लता मंगेशकर की आज दूसरी पुण्यतिथि है। अपने फ़िल्मी सफर में उन्होंने 36 भाषाओँ में पचास हजार से ज्यादा गानों में अपनी आवाज दी है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने स्वर्गीय लता मंगेशकर की पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि दी है। आज ही के दिन उन्होंने 92 साल की उम्र में आखिरी सांस ली थी। सीएम योगी ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा - माँ सरस्वती की अनन्य साधिका, अपने स्वरों से विश्व को अभिभूत करने वाली स्वर कोकिला, 'भारत रत्न' लता मंगेशकर की पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि!

अपनी संगीत साधना से उन्होंने कला जगत को एक नई पहचान दिलाई। उनके सुर संपूर्ण देश को एक सूत्र में पिरोने के माध्यम बने हैं।

ये भी पढ़ें -राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ आज ओडिशा में करेगी प्रवेश, शहर की सड़कें बैनर, कटआउट और होर्डिंग से पटी

संबंधित समाचार