चिराग तले अंधेरा!, साइबर ठगी से बचाने की नसीहत देने वाली हजरतगंज कोतवाली का ही CUG नंबर हो गया हैक, हड़कंप

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

पुलिस ने साइबर अपराधियों पर एफआईआर दर्ज कर शुरू की जांच

साइबर ठग लोगों को कॉल कर मांग रहे पैसे और निजी डिटेल्स

लखनऊ। दूसरों को साइबर ठगी और जालसाजी से नसीहत देने वाली हजरतगंज पुलिस का सीयूजी नंबर जालसाजों ने हैक कर लिया। इसके बाद जालसाज लोगों को कॉल कर नशीले पदार्थ की सप्लाई करने को लेकर उनको गिरफ्तार करने की धमकी देने लगे। फिर गिरफ्तारी न करने की एवज में मोटी रकम ऐंठने की कोशिश करने लगे। हालांकि, मामला आलाधिकारियों के संज्ञान में पहुंचा तब पुलिस ने जालसाजों के खिलाफ हजरतगंज कोतवाली में एफआईआर दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

बैक कॉल करने पर खुलासा

हजरतगंज प्रभारी निरीक्षक विक्रम सिंह के मुताबिक, थाने के दो सीयूजी नंबर को जालसाजों ने हैक कर लिया। पिछले एक सप्ताह से हैकर लोगों को कॉल कर उनके घर पर नशीले पदार्थ का पार्सल आने से लेकर फर्जी आधार कार्ड व अन्य दस्तावेज बनवाने का आरोप लगा रहे हैं। इसके अलावा जालसाज लोगों की निजी जानकारी लेने की कोशिश कर रहे हैं। यही नहीं उनसे इसका किसी को पता न चले, इसके एवज में वह रुपयों की भी मांग कर रहे हैं। जब पीड़ित ने पलट कर इन नंबर पर दोबारा कॉल की, तब सही नंबर पर कॉल लग गई। जिसके बाद पता चला कि थाने से उन्हें कोई फोन नहीं किया गया है।

इन नंबरों को किया हैक

प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि कोतवाली के सीयूजी नंबर 7839861075 व थाना प्रभारी के सीयूजी नंबर 9454403853 से कॉल आई थी और उनसे कहा जा रहा है कि उनका एक पार्सल पकड़ा गया है, जिसमें मादक पदार्थ है। हैकर ने खुद को क्राइम ब्रांचकर्मी होने का भी दावा किया था। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि जांच में सामने आया कि साइबर अपराधियों ने सीयूजी नंबर को हैक करने का दुस्साहस किया है। साइबर सेल प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि थाने व थाना प्रभारी के सीयूजी नंबर की स्पूफिंग कर ली गई है। जल्द ही अपराधी को ट्रेस कर उनकी गिरफ्तारी की जाएगी।

यह भी पढे़ं: गोंडा: रिश्वत लेते लेखपाल का वीडियो हुआ वायरल, sdm ने की कार्रवाई, किया निलंबित, देखें cctv footage

संबंधित समाचार