मीरजापुर पुलिस ने किया अवैध असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़, 3 शातिर गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

मीरजापुर। लालगंज कोतवाली पुलिस टीम द्वारा अवैध असलहा बनाने वाली फैक्ट्री का भण्डाफोड़ करते हुए ₹ 15 हजार के इनामिया अन्तर्जनपदीय तमंचा तस्कर सहित 3 शातिरों को गिरफ्तार किया गया है। पुलीस टीम ने मौके से शस्त्र निर्माण में प्रयुक्त उपकरण, तमंचा व कारतूस भी बरामद किया है।

जिले में अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही व अवैध शस्त्र के विरूद्ध जारी अभियान में विधिक कार्यवाही करने हेतु जनपद के समस्त थाना प्रभारी निरीक्षक, थानाध्यक्षगण को निर्देश दिये गये हैं। निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन व क्षेत्राधिकारी लालगंज के नेतृत्व में थाना लालगंज पुलिस टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है।

4 फरवरी 2024 को थानाध्यक्ष लालगंज को जरिए मुखबिर थाना क्षेत्र में अवैध तमंचे के निर्माण, बिक्री करने वाले व्यक्तियों के होने की सूचना प्राप्त हुई थी। सूचना पर थाना लालगंज पुलिस टीम द्वारा गदहिया नाला के पास से एक अदद अवैध तमंचा 315 बोर व एक अदद जिंदा कारतूस के साथ ₹ 15 हजार के ईनामिया अभियुक्त जितेन्द्र कुमार पुत्र स्व. बसन्त लाल कोल निवासी बिसरी सुभाष थाना कोरांव जनपद प्रयागराज को गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्त की निशानदेही पर ग्राम ददरी से दो अन्य अनुराग कुमार पुत्र श्रीराम निवासी पियरी थाना माण्डा जनपद प्रयागराज व दयाशंकर बिन्द उर्फ जेहली पुत्र स्व. सियाराम बिन्द निवासी ददरी केवटान थाना लालगंज को गिरफ्तार किया गया। मौके से एक अदद चोरी की अपाचे मोटरसाइकिल, शस्त्र निर्माण में प्रयुक्त 4 अदद तमंचा का नाल 315 बोर, छिन्नी 3 अदद, सुम्मी 2 अदद, पेंचकस, हथौड़ा व भाथी 1-01 अदद, मैनुअल ड्रिल मशीन 1 अदद, अद्धी एक अदद 315 बोर, ड्रिल मशीन पेंचकर एक अदद, पिलास 2 अदद, अर्ध निर्मित तमंचा 2 अदद, लोहे का ब्लेड, खराद मशीन, स्प्रिंग, रेती, लोहे का छड़, ट्रिगर गार्ड सहित अन्य सामाग्री तथा अभियुक्त अनुराग उपरोक्त के कब्जे से एक अदद अवैध तमंचा 12 बोर व एक अदद जिंदा कारतूस बरामद किया गया। उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के बाद सभी को जेल भेजा गया है। 

माघ मेला प्रयागराज से चुराई गई है बाइक

बताते चले कि गिरफ्तार किया गया जितेन्द्र कुमार अपने भांजे अनुराग कुमार के साथ जनपद प्रयागराज से ग्राम ददरी दयाशंकर बिन्द के पास अवैध तमंचे की मरम्मत कराने एवं बिक्री हेतु नया तमंचा लेने के लिए आया था, थाना लालगंज निवासी दयाशंकर बिन्द अपने घर पर अवैध तमंचा का निर्माण, मरम्मत एवं बिक्री का काम करता है। दयाशंकर बिन्द पूर्व में जेल भी जा चुका है। मौके से बरामद अपाचे मोटरसाइकिल को माघ मेला प्रयागराज से चोरी का होना भी बताया गया। पकड़े गये अभियुक्तों के खिलाफ कई थानाों में मामला दर्ज है।

यह भी पढ़ें:-महाकुम्भ-2025 के लिये 2600 करोड़ रुपये के बजट का प्रावधान, अयोध्या के विकास के लिये भी सरकार ने खोला खजाना

 

संबंधित समाचार