अल-सिसी का इजरायल और फिलिस्तीनी के बीच जारी युद्ध को समाप्त करने का आह्वान

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

काहिरा। मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल-फतह अल-सिसी ने इजरायल और फिलिस्तीनी के बीच जारी संघर्ष को समाप्त करने, मध्य पूर्व में सुरक्षा और स्थिरता बढ़ाने का आह्वान किया है। अल-सिसी ने यहां फ्रांस के यूरोप और विदेश मामलों के मंत्री स्टीफन सेजोर्न के साथ एक बैठक के दौरान यह बात कही। 

दोनों नेताओं की इस मुलाकात के दौरान हुई बातचीत में गाजा पट्टी में जारी युद्ध और यहां पनपी गंभीर मानवीय आपदा को समाप्त करने का आह्वान किया गया। इस बीच दोनों देशों के नेताओं ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय द्वारा जिम्मेदारी संभालने की आवश्यकता पर भी जोर दिया गया। 

फ्रांसीसी मंत्री ने कहा है कि उनके देश ने स्थायी युद्धविराम और कैदियों के आदान-प्रदान के लिए मिस्र के साथ तालमेल करने को लेकर संकल्पबद्ध है, क्योंकि दोनों देशों संघर्ष को रोकना चाहते हैं। बैठक में सूडान, लीबिया और लाल सागर की स्थिति पर और अन्य राजनीतिक मुद्दों पर भी चर्चा हुई।

ये भी पढ़ें:- पाकिस्तान में चुनाव से पहले पुलिस स्टेशन पर आतंकवादी हमला, दस पुलिसकर्मियों की मौत

संबंधित समाचार