हल्द्वानी: युवती से चलती कार में सामूहिक दुष्कर्म, करीब तीन घंटे तक शहर में घूमते रहे आरोपी

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

हल्द्वानी। कार सवार अपहर्ताओं ने शादी में जा रही एक युवती को अगवा कर लिया। वे करीब तीन घंटे तक उसे लेकर इधर से उधर शहर में घूमते और चलती कार में दुष्कर्म करते रहे। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी युवती को मुखानी चौराहे पर उतार कर फरार हो गए। मामले में चार लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है।

22 वर्षीय पीड़िता के मुताबिक शनिवार शाम 7 बजे वह एक शादी समारोह से टुकटुक से निकली और एसटीएच के पास उतर गई। यहां उसका भाई उसे लेने स्कूटी से आने वाला था। भाई देर तक नहीं आया तो वह पैदल ही घर की ओर निकल पड़ी। वह लाइफ लाइन वाली गली में पहुंची, तभी कार सवार वहां पहुंच गए। कार सवारों ने उसे कार में खींच लिया और गलियों में लेकर घूमते और दुष्कर्म करते रहे। आरोपियों ने शराब पी थी और पीड़िता को भी जबरन पिलाने की कोशिश की। 

घटना को अंजाम देने के बाद पीड़िता को मुखानी चौराहे पर छोड़कर फर हो गए। पुलिस को दी तहरीर में पीड़िता ने मनोज, ऋष, सोनू और आशु पर आरोप लगाए हैं। चारों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। कहा जा रहा है कि घटना में शामिल ऋषि और मनोज को गिरफ्तार कर लिया गया है।

फोन पर रोने की आवाज 
लड़की का कहना है कि घटना दौरान उसके मोबाइल पर उसके एक दोस्त का फोन आया। उसने कॉल रिसीव किया और दोस्त ने उसका रोना फोन पर सुन लिया, जिसके बाद उसने घटना की सूचना परिजनों को दी। जब तलाश शुरू हुई तो परिजनों ने रामपुर में एक संदिग्ध कार देखी। पीछा करने पर आरोपी कार छोड़ कर भाग गए। 

ये भी पढ़ें- उत्तराखंड मंत्रिमंडल ने यूसीसी को दी मंजूरी, छह फरवरी को विधानसभा में होगा पेश 

संबंधित समाचार