बरेली: ट्रेन में प्रसव पीड़ा, जिला अस्पताल में हुआ बच्चे का जन्म

बरेली: ट्रेन में प्रसव पीड़ा, जिला अस्पताल में हुआ बच्चे का जन्म

बरेली, अमृत विचार : बिहार से राजस्थान जा रही गर्भवती को ट्रेन में प्रसव पीड़ा हुई। ट्रेन जंक्शन पर पहुंची तो गर्भवती को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहां गर्भवती ने बच्चे को जन्म दिया। रविवार को बिहार के जिला गंगानगर कस्बा हनुमानगढ़ निवासी श्याम बाबू शाह गर्भवती पत्नी आशा के साथ 15909 अवध असम एक्सप्रेस से राजस्थान जा रहे थे।

ट्रेन शाहजहांपुर से निकली तो आशा को प्रसव पीड़ा होने लगी। पति ने टिकट चेकिंग स्टाफ को जानकारी दी। टीटीई ने कंट्रोल रूम को बताया। सूचना मिलने पर जंक्शन स्टेशन मास्टर ने ट्रेन आने से पहले 108 एंबुलेंस को फोन कर बुला लिया। ट्रेन प्लेटफार्म दो पर रुकी। गर्भवती को एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजा गया। जहां महिला का प्रसव हुआ। जच्चा और बच्चा की हालत स्थिर बताई जा रही है।

ये भी पढ़ें - बरेली: धर्मपाल सिंह बोले- अब मुर्गियों का भी होगा बीमा, किसानों को ऑक्सीजन देने वाले पेड़ लगाने पर मिलेगा भुगतान