गोंडा: 4 साल तक "लिव इन रिलेशनशिप" में रही युवती, 2 बच्चे भी हुए, अब प्रेमी ने घर से भगाया, केस दर्ज

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

विवाह के लिए आरोपी कर रहा ₹2 लाख दहेज की मांग, पीड़िता ने चार के खिलाफ दर्ज कराया मुकदमा

धानेपुर, गोंडा। धानेपुर थाना क्षेत्र की रहने वाली एक युवती को बिना शादी के अपने प्रेमी के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रहना भारी पड़ गया है। पीड़िता का कहना है वह 4 साल तक पत्नी की तरह उसके साथ रही। 2 बच्चे भी हुए। जब उसने शादी के लिए दबाव बनाया तो उससे 2 लाख रुपये दहेज की डिमांड की गयी। दहेज न मिलने पर उसकी पिटाई की गयी। कई दिनों तक उसे भूखा रखा गया और फिर उसे घर से भगा दिया गया।

बेवफाई और प्रताड़ना से परेशान युवती ने प्रेमी तथा उसके परिजनों के खिलाफ धानेपुर थाने में दहेज उत्पीड़न व मारपीट समेत कई संगीन धाराओं में रिपोर्ट दर्ज करायी है। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है।

चार साल पहले तय हुई थी शादी

धानेपुर थाना क्षेत्र के रहने वाली पीड़ित युवती का कहना है कि 4 साल पहले उसकी शादी आरोपी रमेश मिश्रा के साथ तय हुई थी। शादी तय होने के बाद रमेश कई दिनों तक उसके साथ रहा। इस दौरान युवती गर्भवती हो गयी। पीडिता का कहना है कि जब उसकी मां ने शादी के लिए दबाव बनाया तो आरोपी रमेश पैसे का इंतजाम न होने के बहाना बनाकर बात को 

शादी का झांसा देकर साथ ले गया दिल्ली 

पीड़िता ने बताया कि जब रमेश पर शादी का दबाव बढ़ा तो वह उसकी मां को झांसा देकर उसे साथ लेकर दिल्ली चला गया। दोनों 4 साल तक‌ साथ रहे। इस दौरान युवती ने 2 बच्चों को जन्म दिया। इनमें एक की मौत हो चुकी है,जबकि एक बेटा जीवित है और वह ढाई साल का है।

पीड़िता का कहना है इस बीच उसने कई बार रमेश से विवाह के लिए कहा लेकिन वह उसे झांसा देता रहा। एक दिन रमेश और उसके परिवार वालों ने शादी के बदले 2 लाख रुपये दहेज की डिमांड रख दी। यह सुनकर उसके होश उड़ गये। उसने अपनी विधवा मां की आर्थिक स्थिति का हवाला देते हुए इस रकम को देने में असमर्थता जताया तो रमेश उसके परिवार वालों ने उसकी पिटाई की‌।

कई दिनों तक भूखा प्यासा रखा फिर घर से भगाया

पीड़ित युवती का कहना है कि दहेज की डिमांड न पूरी होने पर उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया। कई दिनों तक उसे भूखा प्यासा रखा गया। फिर एक दिन रमेश और उसके परिवार वालों ने उसे मार पीट कर घर से निकाल दिया। पीड़िता की कहना है कि वह पिछले 16 महीने से अपने मायके में रह रही है। आरोपी रमेश न तो उससे शादी कर रहा है और न ही अपने साथ ले जा रहा है। इस दौरान उसने कई उच्च अधिकारियों से शिकायत‌ की, लेकिन उसकी सुनवाई नहीं हुई। 

जनसुनवाई में की शिकायत तब दर्ज हुआ मुकदमा

सुनवाई न होने पर पीड़िता ने जन सुनवाई में इसकी शिकायत की थी। इसके बाद धानेपुर पुलिस ने उसकी रिपोर्ट दर्ज कर ली। प्रभारी थानाध्यक्ष अमर सिंह ने बताया कि पीडिता की शिकायत पर उसके प्रेमी रमेश,ससुर राम छबीले, देवर चंद्रप्रकाश मिश्र व लकी के खिलाफ दहेज प्रतिषेध अधिनियम सहित अन्य सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है। अन्य विधिक कार्रवाई प्रचलित है।

यह भी पढ़ें: बहराइच: 800 लीटर कच्ची शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, पुलिस और एसएसबी की संयुक्त कार्रवाई में मिली सफलता

संबंधित समाचार