बहराइच के समरेंद्र राय को अमेरिका से आया बुलावा, 10 करोड़ का मिला ऑफर! जानिये क्या किया है काम?

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

बहराइच, अमृत विचार। शहर निवासी समरेंद्र राय को अमेरिका एमआईटी यूनिवर्सिटी की ओर से बुलावा आया है। उन्हें अरबाना विश्व विद्यालय की ओर से पांच साल के लिए 10 करोड़ का आफर दिया गया है। आईआईटी बांबे के छात्र कुछ दिन पूर्व ही अमेरिका से शोध कर वापस आए हैं।

शहर के रायपुर राजा छावनी सरकार निवासी समरेंद्र रॉय को अमेरिका के एमआईटी और यूनिवर्सिटी ऑफ इलिनॉय,अरबाना शैम्पन, दो विश्वविद्यालय से 5 वर्षों के लिए 10 करोड़ से अधिक छात्रवृति डॉक्टरेड ऑफ फेलोसाफी (निउकिल्यर प्लाज्मा, रेडियोलिजिकल इंजीनियरिंग) के लिए ऑफर प्रदान किया गया है। इसकी सूचना उनको ईमेल द्वारा दी गई।

इसके लिए उन्हें कई स्तर के कठिन परीक्षा को उत्तीर्ण करना पड़ा। बहराइच जैसे पिछड़े जिले से होनहार विद्यार्थी ने जनपद का नाम रोशन किया। समरेंद्र रॉय आईआईटी बॉम्बे के छात्र है। कुछ दिन पूर्व अमेरिका से शोध करके वापस भारत लौटे हैं। उनके पांच शोध अमेरिका के कोर्निल यूनिवर्सिटी/यूनिवर्सिटी ऑफ इलिनॉय से जारी हो चुका है।

समरेंद्र के इस उपलब्धि पर भाजपा नेता राहुल रॉय, सदर विधायक अनुपमा जायसवाल, सभासद प्रतिनिधि मानवेंद्र सिंह,ब्लॉक प्रमुख हुजूरपुर अजीत प्रताप सिंह,मन्नू सिंह पट्टी पुरवा सहित अन्य लोगों ने बधाई दी।

समरेंद्र के माता पिता दीपा रॉय, शरत चन्द्र रॉय दोनों प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक है। उन्होंने इसका श्रेय माता पिता के साथ अपने स्कूल के शिक्षक और विशेष तौर पर आईआईटी बॉम्बे के प्रोफेसर को दिया है। 

यह भी पढ़ें: सुल्तानपुर: दुकान में बन रहा था नकली ट्यूब, पुलिस अधिकारी पहुंचे तो हुआ चौंकाने वाला खुलासा!, मिला यह सामान!

संबंधित समाचार