रायबरेली: डांसर के साथ असलहा लहराते वीडियो वायरल, पुलिस के फूले हाथ पांव

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

रायबरेली। असलहा लेकर डांसर के साथ डांस करते युवक का वीडियो रविवार को सोशल मीडिया वायरल हो गया। वीडियो लालगंज कोतवाली क्षेत्र के एक गांव का बताया जा रहा है। किसी कार्यक्रम में यह वीडियो बना है, वीडियो की पुष्टि अमृत विचार नहीं करता है। लालगंज कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत मछियानारी गांव में एक घर में कार्यक्रम के तहत बनाया गया था। 

जानकारी के मुताबिक यह वायरल वीडियो गांव का नहीं बल्कि दूसरे जनपद का है, और इसे एक नाबालिग किशोर ने अपने घर के मोबाइल से वायरल किया था। वीडियो वायरल के बाद पुलिस भी सक्रिय हुई और जांच की लेकिन वीडियो सही नहीं मिला। चौकी से चंद किलोमीटर दूर वीडियो वायरल की जानकारी से महकमे में भी हड़कम मच गया था। लेकिन सच्चाई जानने के बाद पुलिस ने भी राहत की सांस ली। 

चौकी इंचार्ज नरपतगंज मनोज यादव ने बताया कि गांव में ननिहाल में रह रहे नाबालिग अनुराग पुत्र रामबक्श निवासी पूरे अजबी ऐहार द्वारा अपने मामा के फोन पर वीडियो देखने के दौरान शेयर किया गया था। जांच में वीडियो सही नहीं मिला है और यह वीडियो यहां का है भी नहीं।

यह भी पढ़ें:-राज्‍यपाल का अभिभाषण जमीनी हकीकत से कोसों दूर, बोलीं मायावती

संबंधित समाचार