रामपुर: अब्दुल्ला आजम के दो पासपोर्ट मामले में टली सुनवाई

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

रामपुर, अमृत विचार। सपा के पूर्व विधायक अब्दुल्ला आजम के दो पासपोर्ट मामले में शनिवार को सुनवाई नहीं हो सकी। अब इस मामले की सुनवाई सात फरवरी को होगी।

अब्दुल्ला के खिलाफ दो पासपोर्ट का मामला भाजपा विधायक आकाश सक्सेना ने वर्ष 2019 में दर्ज कराया था। उनका आरोप है कि अब्दुल्ला ने अलग-अलग जन्मतिथि से दो पासपोर्ट बनवाए हैं। इस मामले की सुनवाई एमपी-एमएलए स्पेशल कोर्ट (मजिस्ट्रेट ट्रायल) में चल रही है। अभियोजन की गवाही पूरी हो चुकी है। अब बचाव पक्ष को गवाह पेश करने हैं। 

पिछली तारीख पर अब्दुल्ला के अधिवक्ता ने 29 गवाहों की सूची सौंपी थी। जिसमें शनिवार को अब्दुल्लाआजम  खां के अधिवक्ता ने स्थगन प्रार्थना पत्र दिया। इस कारण सुनवाई नहीं हो सकी। अब इस मामले में सात फरवरी को सुनवाई होना है।

ये भी पढे़ं- रामपुर: शौहर ने बीवी को केरल से फोन पर दिया तीन तलाक

 

संबंधित समाचार