बहराइच: आधार पंजीकरण के नाम पर वसूली पड़ी भारी, डीएम ने केंद्र की सेवाएं कीं निरस्त, केस भी होगा दर्ज!

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

जिलाधिकारी ने संचालक पर केस दर्ज करवाने को दिया निर्देश

बहराइच, अमृत विचार। जिले के सिलेटनगंज में स्थित आधार पंजीकरण केंद्र में छात्र और छात्राओं के नामांकन के लिए अधिक धन की वसूली की शिकायत ग्रामीणों ने डीएम से की। डीएम ने मामले को गंभीरता से लेते हुए केस दर्ज करवाने के निर्देश दिए हैं। केंद्र की आईडी को निरस्त करने के निर्देश भी दिए हैं।

जिलाधिकारी मोनिका रानी के जनता दर्शन में तहसील नानपारा अन्तर्गत सिलेटनगंज के लोगों ने शिकायती प्रार्थना-पत्र दिया। पत्र में कहा है कि नानपारा देहाती न्याय पंचायत बलहा में छात्र/छात्राओं के आधार नामांकन/अपेडशन के लिए नियुक्त आधार केन्द्र के संचालक शान मोहम्मद पुत्र हसन अली द्वारा नवीन आधार कार्ड बनाने, आधार कार्ड में संशोधन एवं मोबाईल नम्बर अपडेट करने के लिए निर्धारित शुल्क से अधिक धनराशि की वसूली की जा रही है।

शिकायती प्रार्थना-पत्र का कड़ा संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी मोनिका रानी द्वारा अतिरिक्त मजिस्ट्रेट अश्वनी पाण्डेय को प्रकरण की जांच के निर्देश दिए। जांच में निर्धारित शुल्क से अधिक की वसूली की पुष्टि होने पर आधार केन्द्र के संचालक शान मोहम्मद पुत्र हसन अली के विरुद्ध कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

जांच रिपोर्ट में शिकायत की पुष्टि होने पर जिलाधिकारी मोनिका रानी द्वारा श्रीट्रान इण्डिया लिमिटेड के प्रबन्धक निदेशक को आधार केन्द्र को निरस्त करने की संस्तृति की गई है तथा सम्बन्धित आधार पंजीकरण केन्द्र की सेवाएं तत्काल बाधित कर दी गई हैं।

यह भी पढ़ें: प्रतापगढ़: सामूहिक दुष्कर्म के दो दोषियों को कोर्ट ने सुनाई 20-20 साल के कठोर कारावास की सजा, लगाया अर्थदण्ड

संबंधित समाचार