मुरादाबाद : दुष्कर्म का मुकदमा वापस न लेने पर दबंगों ने घर में घुसकर धमकाया, एसएसपी के सामने पेश हुई थी पीड़िता

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

मुरादाबाद, अमृत विचार।  दुष्कर्म पीड़िता को न्यायालय में विचारधीन वाद को वापस न लेने पर दबंग आरोपियों ने उसके घर में घुसकर धमकाया है। यह मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है। घटना के संबंध में पीड़िता एसएसपी के सामने पेश हुई थी। जिस पर थाना पुलिस ने दो नामजद व कुछ अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की है। इसमें वरुण और शंकर नामजद हुआ है, जबकि कुछ अन्य व्यक्ति अज्ञात के रूप में आरोपी बनाए गए हैं।

दुष्कर्म पीड़िता ने पुलिस को बताया है कि 30 जनवरी की रात करीब आठ बजे वरुण पुत्र महेश कुमार व शंकर और तीन अन्य लोग उसके घर में घुस आए। मुकदमा वापस लेने का दबाव बनाया और कहा कि तुझे व तेरी लड़की को जान से मार देंगे। आरोपियों ने ये भी कहा कि वह लोग अभी तो केवल धमकी देने आए हैं, अगली बार घटना करके ही दिखा देंगे।

पीड़िता का दावा है कि इस घटना का उसके पास वीडियो भी है। मुहल्ले के लोगों ने आकर उसे बमुश्किल बचाया नहीं तो आरोपी उसके साथ फिर घटना कर सकते थे। पीड़िता ने बताया कि इस घटना के बाद से अब वह बहुत डर गई है। इस मामले में थानाध्यक्ष राम प्रसाद शर्मा ने बताया कि पीड़िता की तहरीर एसएसपी कार्यालय से प्राप्त हुई थी, जिसके आधार पर आरोपियों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज की गई है। मामले में आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस टीम लगी है।

ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : हिंदूवादी कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी पर भड़के हिंदू संगठन, पुलिस के खिलाफ नारेबाजी...देखें VIDEO

संबंधित समाचार