गोंडा: बैंक लूट के आरोपी संग पुलिस की मुठभेड़, लुटेरे के पैर में लगी गोली

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

हारीपुर के पास कुर्मियनपुरवा गांव के पास पुलिस हुई की मुठभेड़ 

गोंडा। प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक में दिन दहाड़े हुई लूट की जांच में जुटी पुलिस की शुक्रवार की देर रात आरोपी संग मुठभेड़ हो गई। पुलिस को देख लुटेरे ने दो राउंड फायरिंग की। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए उसे धर दबोचा। इस ऑपरेशन में लुटेरे के पैर में गोली लगी है और वह घायल हुआ है। आरोपी को जिला अस्पताल लाया गया है। 

शहर के सबसे हाई सिक्युरिटी जोन में स्थित प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक की सिविल लाइन शाखा में बाइक सवार लुटेरे ने शुक्रवार की सुबह 11:30 बजे बैंक कैशियर श्वेता गौड़ के गर्दन पर हंसिया सटकर 8.54 लाख रूपया लूट लिया था और फरार हो गया था। शहर के सबसे सुरक्षित समझे जाने वाले इलाके में हुई लूट कि वारदात से जिले में सनसनी फैल गई थी। देवीपाटन मंडल के डीआईजी अमरेंद्र प्रसाद सिंह व पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने घटनास्थल का निरीक्षण किया था। लुटेरे की धरपकड़ के लिए एसओजी समेत पांच पुलिस टीमों को लगाया गया था।

खुद को पुलिस के शिकंजे में फंसता देख आरोपी लुटेरा फोरबिसगंज के पास सीडब्लूसी दफ्तर के सामने बाइक व नगदी छोड़कर फरार हो गया था। लूट की रकम व बाइक बरामद करने के बाद पुलिस आरोपी की तलाश में लगातार सर्च ऑपरेशन चला रही थी। रात करीब 9:00 बजे एसओजी व नगर कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम से लुटेरे की मुठभेड़ हो गई। गोंडा लखनऊ हाईवे पर स्थित हारीपुर कुर्मियनपुरवा गांव के पुलिस टीम ने लुटेरे को घेर लिया। पुलिस की घेराबंदी से बचने के लिए आरोपी ने फायरिंग शुरू कर दी।

बताया जा रहा है कि लुटेरे ने पुलिस टीम पर दो राउंड फायरिंग की। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए लुटेरे को धर दबोचा। इस कार्रवाई में आरोपी के पैर में गोली लगी है और वह घायल हुआ है। उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया है। मौके पर कई वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौजूद हैं। आरोपी की पहचान नगर कोतवाली क्षेत्र के फोरबिसगंज पंतनगर के रहने वाले राकेश गुप्ता के रूप में हुई है। फिलहाल पुलिस विधिक कार्रवाई में जुटी हुई है। इस मुठभेड़ में एसओजी प्रभारी सर्वजीत गुप्ता, साइबर सेल प्रभारी शादाब आलम, कांस्टेबल रणधीर सिंह, लोकेश नागर, हेड कांस्टेबल पंकज सिंह और नगर कोतवाली टीम शामिल रही।

यह भी पढे़ं: हरदोई: ट्रैक्टर ने बाइक सवारों को मारी जोरदार टक्कर, एक की मौत, दूसरा गंभीर

संबंधित समाचार