Etawah Murder: साढ़े तीन साल से पोस्टमार्टम हाउस के डीप फ्रीजर में रखा था युवती का कंकाल, जानें- पूरा मामला

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

इटावा में कंकाल को प्रशासन की देखरेख में दफनाया गया।

इटावा के जसवंतनगर पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने युवती के परिवार को खामोशी से बुलाकर उनको कंकाल सुपुर्द करके पीड़ित के गांव चक सलेमपुर में दफना दिया।

इटावा, अमृत विचार। जसवंतनगर पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने युवती के परिवार को खामोशी से बुलाकर उनको कंकाल सुपुर्द करके पीड़ित के गांव चक सलेमपुर में दफना दिया। देश का शायद यह पहला मामला होगा जिसमें एक युवती का कंकाल पिछले साढ़े तीन वर्ष से मुख्यालय के पोस्टमार्टम हाउस के डीप फ्रीजर में रखा था।

Deep Freezer 1

गांव के एक परिवार पर लगाया था हत्या का आरोप  

रीता की मां भगवान देवी ने गांव के ही रामकुमार नाम के एक शख्स और कुछ अन्य लोगों पर इस बात कर शक जाहिर किया था। और आखिरी कॉल डिटेल के आधार पर आरोपी रामकुमार, रामकुमार के बेटे मोहित रामकुमार की पत्नी मिथिलेश और एक अन्य शख्स सत्येंद्र कुमार के खिलाफ अपनी बेटी की हत्या करने का आरोप लगाया था। चर्चां थी कि रामकुमार की पत्नी मिथलेश ने सुनियोजित ढंग से अंजाम दे करके शव को नष्ट करवा दिया। इस बात की तस्दीक खुद रीता की मां भगवान देवी अपनी बातचीत में करती हैं।

पुलिस के सामने इस बात की मुश्किल थी कि जब शव की पहचान नहीं हो पा रही है तो फिर आखिरकार कथित हत्यारोपियों के खिलाफ कार्रवाई कैसे अमल में लाई जाए। धीरे-धीरे करके दिन बीते चले गए रीता के पारिवारिक सदस्य पुलिस से दरकार करके थकने के बाद कानूनी लड़ाई की ओर आगे बढ़े। पीड़िता भगवान देवी ने अपनी बेटी के हत्यारोपियो और अस्थि पंजर की मांग के लिए अदालत में शरण ली। जिस पर हाईकोर्ट ने मुकदमा दर्ज करने निर्देश दिए थे।

कंकाल को दफनाने की नही दी सूचना 

रीता का समाधि स्थल पर मौजूद गांव के युवक सोनू ने बताया कि हम लोगों को जानकारी नहीं थी कि, यहां पर क्या हो रहा है। पुलिस प्रशासन को देखकर हम लोग जब पहुंचे तो पर चला कि मृतक रीता शव का कंकाल दफनाया जा रहा है। पुलिस प्रशासन यहां मौजूद था। लेकिन मीडिया आने के बाद पुलिस प्रशासन यहां से चला गया।

एसएसपी बोले जांच में लगाई गई तीन टीमें

एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने बताया कि रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद कंकाल को परिजनों की देखरेख में दफना दिया गया। इस मामले की जांच नए सिरे से शुरू की गई है। जांच  के लिए सर्विलांस सहित तीन टीमों को लगाया गया है। जल्द ही हत्या के आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले का पर्दाफास किया जाएगा। नामजद लोगों के बारे में भी गहराई से छानवीन की जाएगी।

ये भी पढ़ें- Etawah: परिजनों की साढ़े तीन साल की मेहनत के बाद खुला जांच का पन्ना... मृतका की मां बोली- हत्यारोपियों को मिले कड़ी सजा

संबंधित समाचार