अयोध्या: सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में होगे परीक्षा केन्द्रों के स्ट्रांग रूम, प्रश्नपत्रों की सुरक्षा पर भी जोर
अयोध्या, अमृत विचार। माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित परीक्षा को लेकर शासन सख्त है। प्रश्नपत्रों की सुरक्षा पर विशेष जोर दिया जा रहा है। परीक्षा केंद्र संचालकों को भी निर्देश दिए गए हैं कि वह स्ट्रांग रूम में बिजली एवं इन्वर्टर की पूरी व्यवस्था रखें। इसके लिए जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा भी केंद्रों को निर्देश दिए जा रहे हैं।
बोर्ड परीक्षा को लेकर शासन संवेदनशील है। सरकार द्वारा भी परीक्षा केंद्रों में जहां-जहां एक कक्ष में बोर्ड परीक्षा की निगरानी की जाएगी। वहीं इसके साथ में प्रश्नपत्रों की सुरक्षा पर भी विशेष जोर दिया जा रहा है। डीआईओएस डॉ राजेश कुमार आर्या ने बताया कि प्रश्नपत्रों की सुरक्षा के लिए परीक्षा केंद्रों पर स्ट्रांग रूम बनाए जाएंगे। इन्हें स्ट्रांग रूम में डबल लॉक में सुरक्षित रखा जाएगा।
इसके साथ में इन स्ट्रांग रूम पर सीसीटीवी निगरानी के लिए भी विशेष इंतजाम किए गए हैं। स्ट्रांग रूम के कैमरों को 24 घंटे चालू रखने के निर्देश दिए हैं, ताकि स्ट्रांग रूम में होने वाली हर गतिविधि कैमरों में कैद रहे। इसके साथ में केंद्र संचालकों को निर्देश दिए गए हैं कि स्ट्रांग रूम में बिजली का प्रॉपर बैकअप रखें। विद्युत सप्लाई कुछ पल के लिए भी यहां पर बाधित नहीं होनी चाहिए। यह कैमरे 24 घंटे चालू रहने चाहिए।
परीक्षा केंद्रों की व्यवस्थाएं परखेंगे अधिकारी
परीक्षा को लेकर बनाए गए केंद्रों की व्यवस्थाओं को परखने को अधिकारी जल्द ही दौड़ेंगे। परीक्षा केंद्रों पर समुचित व्यवस्थाएं नहीं होने पर संबंधित केंद्र को दिशा निर्देश दिए जाएंगे। छात्रों के बैठने से लेकर वहां सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने के निर्देश हैं। तमाम केंद्रों पर अभी व्यवस्थाएं अधूरी हैं। जबकि 22 फरवरी से परीक्षा होनी है। हालांकि विभाग की ओर से सभी तैयारियां पूरी होने का दावा किया जा रहा है। जिले में कुल 116 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।
यह भी पढ़ें:-सुलतानपुर: फावड़ा और झाड़ू की जगह हाथ में माउस व फाइलें, बाबू बन दफ्तर का काम निपटा रहे सफाईकर्मी
